Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousजलेबी वाले ने गलतियां गिनाई, तो भड़के नसीम शाह:कहा- हम सब इंसान...

जलेबी वाले ने गलतियां गिनाई, तो भड़के नसीम शाह:कहा- हम सब इंसान हैं, गलतियां सबसे होती हैं; इंग्लैंड से वर्ल्ड कप फाइनल हारे थे

बड़ी हार के बाद फैंस की क्रिकेटर्स पर नाराजगी आमबात है, लेकिन उलटा क्रिकेट फैंस पर भड़क जाए ऐसा कम ही होता है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने कुछ ऐसा ही किया। मामला 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद का है। इंग्लैंड से फाइनल हारने के बाद पाकिस्तानी पेसर को उनके घर के बाहर जलेबी बेचने वाले ने उन्हें गलतियां गिनाई। इस पर शाह उस जलेवी वाले पर भड़क गए। यह किस्सा नसीम ने खुद द क्रिकेट मंथली के साथ साझा किया है। नसीम ने कहा- 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मिली हार के बाद वो अपने शहर लौट गए थे। वहां जब वो अपने घर के बाहर जलेबी वाले के पास जलेबी लेने गए, तो उसने मुझे फाइनल की गलतियों को बताना शुरू कर दिया। इस पर मैंने कहा मैं आपके यहां पिछले दो साल से जलेबी खा रहा हूं। इस दौरान कई बार जलेबी का शेप गलत था…क्या मैंने आपसे इसकी शिकायत की। हम इंसान है हम सबसे गलती हो जाती है। फिर मैंने फाइनल में हुए गलती को स्वीकार करते हुए दुकानदार से माफी मांग ली। T20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल हारी थी पाकिस्तान
2022 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। पाकिस्तान ने पहली बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में 138 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी। इसके बाद ही पाकिस्तान की बॉलिंग को लेकर सवाल खड़े हुए थे। पाकिस्तानी टीम अमेरिका पहुंचीं
​​​​​​​पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूयॉर्क पहुंच गई है। वो अपने कैंपेन की शुरुआत 6 जून को मेजबान अमेरिका के खिलाफ करेगी। टीम ने पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वॉर्म अप मैच खेलने से मना कर दिया है। फॉर्म में नहीं हैं नसीम शाह
नसीम शाह लगभग 6 महीने की इंजरी के बाद वापस लौटे हैं। जब से उन्होंने टीम में वापसी की है वो फॉर्म में नहीं दिखे हैं। इंग्लैंड सीरीज में उन्हें एक मैच खेलने का मौका मिला। जिसमें वो काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवरों में बिना विकेट लिए 51 रन लुटा दिए। इसके पहले आयरलैंड के खिलाफ भी महंगे साबित हुए थे और केवल दो विकेट ही ले सके थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments