IPL 2024 के क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शुक्रवार को राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट 175 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन ही बना सकी। मैच में राजस्थान के लिए इकलौता अर्धशतक ध्रुव जुरेल ने लगाया। इस बीच जुरेल के गले पर बाउंसर भी लगी, जिसके कारण वे ग्राउंड पर गिर गए। वहीं, संदीप शर्मा ने हेनरिक क्लासन को बोल्ड कर दिया। मैच में 2 विकेट लेने वाले अभिषेक शर्मा ने रोवमन पॉवेल का रनिंग कैच भी लपका। क्वालिफायर-2 मोमेंट्स… 1. सैमसन ने दिया त्रिपाठी को जीवनदान
सैमसन ने ट्रैविस हेड को आउट करने का एक महत्वपूर्ण मौका गंवा दिया। चौथे ओवर में आर अश्विन की आखिरी बॉल पर त्रिपाठी आगे आकर खेले और बॉल मिस हो गई। बॉल विकेटकीपर सैमसन के हाथों से छूट कर दूर चली गई, इस कारण उन्होंने स्टंपिंग का मौका गंवा दिया। बल्लेबाजों ने मौके का फायदा उठाया और एक रन के लिए दौड़ पड़े। सैमसन दौड़ते हुए बॉल के पास गई, लेकिन रनआउट का मौका भी गंवा दिया। तब त्रिपाठी 26 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। वे अगले ही ओवर में 37 रन बनाकर आउट हुए। 2. संदीप ने क्लासन को यॉर्कर पर बोल्ड किया
RR के बॉलर संदीप सर्मा ने SRH के बैटर हेनरिक क्लासन को यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया। 19वें ओवर की पहली ही बॉल पर संदीप ने स्लोअर यॉर्कर फेंकी। क्लासन इसे समझ नहीं सके और बॉल सीधे लेग स्टंप पर जा लगी। क्लासन 34 बॉल में 50 रन बनाकर आउट हुए। 3. आवेश खान ने लिए लगातार 2 विकेट
RR के बॉलर आवेश खान ने लगातार 2 बॉल में 2 विकेट लिए। 14वें ओवरकी पांचवी बॉल पर आवेश ने नितीश कुमार रेड्डी का विकेट लिया। रेड्डी ने रिवर्स स्वीप खेलना चाहा, लेकिन युजवेंद्र चहल को कैच थमा बैठे। इसके बाद अगली ही गेंद पर आवेश ने अब्दुल समद को बोल्ड कर दिया। 4. बॉलिंग के दौरान मारक्रम के हाथ से बॉल छूटी, सीधे फील्डर के पास गई
SRH के ऑलराउंडर ऐडन मार्करम के हाथों से बॉल छूटकर थर्ड मैन की ओर खड़े फील्डर के पास चली गई। 13वें ओवर के लिए पैट कमिंस ने ऐडन मार्कराम को गेंद दी। मार्करम जैसे ही दूसरी गेंद फेंकने के लिए तैयार हुए, उनके हाथ से बॉल फिसल गई, जिससे हेटमायर से दूर शॉर्ट फाइन-लेग में चली गई। ऑन-फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने इसे नो-बॉल माना, जिसके बाद मार्करम को दोबारा गेंद फेंकनी पड़ी। 5. जुरेल के गले पर लगी बाउंसर, ग्राउंड पर गिर पड़े
टी नटराजन की एक गेंद ध्रुव जुरेल के गले पर लग गई। 18वें ओवर की पहली गेंद के दौरान नटराजन ने धीमी बाउंसर फेंकी, जुरेल पुल शॉट के लिए गए लेकिन पूरी तरह से चूक गए। गेंद उनके हेलमेट की ग्रिल के नीचे फंसकर सीधे उनके गले पर लग गई। गले पर बॉल लगने के तुरंत बाद जुरेल बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। फिजियो उसे देखने के लिए बीच में आ गया आए और जुरेल कुछ ही समय में अपने पैरों पर खड़े हो गए। जुरेल ने वापसी की और 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे और 56 रन बनाकर नाबाद रहे। 6. अभिषेक शर्मा ने लिया रनिंग कैच
SRH के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा ने शानदार रनिंग कैच लिया। 18वें ओवर में टी नटराजन की बॉल पर रोवमन पॉवेल ने डीप मिडविकेट पर शॉट खेला। हालांकि नटराजन ने स्लोअर गेंद फेंकी, जिसे पॉवेल नहीं पढ़ सके। बाउंड्री के पास अभिषेक शर्मा थे, हवा में आ रही गेंद को शर्मा ने दौड़ते हुए लपक लिया।
जुरेल के गले पर बाउंसर लगी, ग्राउंड पर गिर पड़े:संदीप ने क्लासन को यॉर्कर पर बोल्ड किया, अभिषेक ने लिया रनिंग कैच; क्वालिफायर-2 मोमेंट्स
RELATED ARTICLES