Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousजेम्स एंडरसन जल्द ले सकते हैं संन्यास:वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल सकते हैं...

जेम्स एंडरसन जल्द ले सकते हैं संन्यास:वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल सकते हैं आखिरी टेस्ट मैच; कोच से बात करने के बाद लिया फैसला

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस इंग्लिश समर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट संन्यास ले सकते हैं। एंडरसन ने यह फैसला इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रैंडन मैकुलम के साथ बातचीत के बाद लिया। द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, मैकुलम हाल ही में एंडरसन से मिलने के लिए न्यूजीलैंड से इंग्लैंड पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान एंडरसन को बताया कि वह अब भविष्य की ओर देख रहे हैं और 2025-26 ऐशेज की टीम तैयार करना चाहते हैं। दोनों ने इस दौरान गोल्फ भी खेला। जुलाई में होने वाले वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान एंडरसन 42 साल के हो जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, वे इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान संन्यास ले सकते हैं। इस सीरीज का पहला मैच अगस्त के आखिरी में एंडरसन के घरेलू मैदान ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। फिलहाल एंडरसन ब्रेक पर हैं, काउंटी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने कहा था कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते वह मई के अंत तक ही कोई काउंटी मैच खेल पाएंगे। टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे बॉलर हैं एंडरसन
एंडरसन इस साल की शुरुआत में भारत दौरे पर अपने 700 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। एंडरसन ने साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर टेस्ट डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 187 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने 348 पारियों में 26.53 की औसत और 2.79 की इकोनॉमी से 700 विकेट हासिल किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 32 5 विकेट हॉल और 3 टेन विकेट हॉल हासिल किया है। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में केवल श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया शेन वार्न (708) के बाद तीसरे स्थान पर है। एंडरसन का वनडे और टी-20 करियर
एंडरसन ने मई 2002 में शुरू हुए अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 194 वनडे और 19 टी-20 खेले हैं। उन्होंने ODI में 269 और टी-20 में 18 विकेट लिए। उन्होंने अपना आखिरी वनडे 2015 और आखिरी टी-20 2009 में खेला था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments