Sunday, September 15, 2024
HomeGovt Jobsजॉब एजुकेशन बुलेटिन:इंडियन एयरफोर्स में 12वीं पास की भर्ती, मिनिस्ट्री ऑफ...

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:इंडियन एयरफोर्स में 12वीं पास की भर्ती, मिनिस्ट्री ऑफ पोर्ट्स में 63 साल तक के कैंडिडेट्स के लिए मौका

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात इंडियन एयरफोर्स और मिनिस्ट्री ऑफ पोर्ट्स, शिपिंग एंड वाटरवेज में निकली वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात 15 साल की प्रतिस्मिता की करेंगे जिन्‍होंने वर्ल्ड यूथ वेलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता है । टॉप स्टोरी में जानकारी लखनऊ के स्कूल को मिली बॉम्ब थ्रेट और IGNOU के जुलाई 2024 के एडमिशन की। करेंट अफेयर्स 1. जस्टिस आर महादेवन ने मद्रास हाईकोर्ट में पदभार संभाला
24 मई को जस्टिस आर महादेवन ने मद्रास हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने चीफ जस्टिस संजय वी गंगापुरवाला की जगह ली, जो 23 मई को रिटायर हुए। केंद्र सरकार ने 22 मई को अधिसूचना जारी कर जस्टिस आर महादेवन की नियुक्ति की घोषणा की थी। 2013 में महादेवन को मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस के तौर पर नियुक्त किया गया। 2. झारखंड की प्रतिस्मिता ने वेटलिफ्टिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
साउथ अमेरिका के पेरू में वर्ल्ड यूथ वेलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 में भारतीय वेटलिफ्टर्स ने गोल्ड मेडल्स जीते। 15 साल की स्टार वेटलिफ्टर प्रतिस्मिता भोई ने 40 किलोग्राम महिला वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता। प्रतिस्मिता भोई ने क्लीन एंड जर्क में 76 किग्रा. वेट उठाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। 3. कांस फिल्म फेस्टिवल में मैसूर के फिल्ममेकर को अवॉर्ड मिला
23 मई को 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में मैसूर के फिल्ममेकर चिदानंद एस. नाइक की फिल्म ‘सनफ्लावर्स वर द फर्स्ट वन्स टु नो’ को ला सिनेफ फर्स्ट प्राइज दिया गया। ये फिल्म कन्नड़ लोक कथा पर आधारित है, जो एक ऐसी बुजुर्ग महिला के बारे में है जो मुर्गियां चुराती है। इस कैटेगरी में भारत की मानसी माहेश्वरी की एनिमेशन फिल्म ‘बनीहुड’ ने तीसरा पुरस्कार हासिल किया। उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मीं मानसी ने NIFT से पढ़ाई करने के बाद UK की नेशनल फिल्म एंड टेलीविजन स्कूल से पढ़ाई की थी। 4. कमल किशोर ने यूनइटेड नेशंस में SRSG पद संभाला
23 मई को यूनाइटेड नेशंस ऑफिस फॉर डिजास्टर रिस्क रिडक्शन (UNDRR) के मुताबिक भारतीय अधिकारी कमल किशोर ने स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव ऑफ द सेक्रेटरी जनरल (SRSG) का कार्यभार संभाला। वह यूनाइटेड नेशंस (UN) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के विशेष प्रतिनिधि के रूप में काम करेंगे। कमल किशोर को जापान के मामी मिजुटोरी की जगह नियुक्त किया गया है। वह नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) के सचिव हैं। कमल के पास आपदा जोखिम न्यूनीकरण में लगभग 30 सालों का एक्सपीरियंस है। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण में सीनियर कंसल्टेंट समेत अन्य पदों पर भर्ती
मिनिस्ट्री ऑफ पोर्ट्स, शिपिंग एंड वाटरवेज के भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) ने विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। प्राधिकरण द्वारा 20 मई को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीनियर कंसल्टेंट (कम्युनिकेशन), एग्जीक्यूटिव (ग्राफिक्स) और एग्जीक्यूटिव (कंटेंट एंड सोशल मीडिया) के पदों पर भर्ती की जानी है। यह नौकरी संविदा पर है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा : 2. भारतीय वायु सेना ने मेडिकल असिस्टेंट की भर्ती निकाली, 12वीं पास करें अप्लाय
भारतीय वायु सेना ने मेडिकल असिस्टेंट ग्रुप Y भर्ती 2024 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे कैंडिडेट्स, जो इस वायु सेना भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वे 22 मई 2024 से 05 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाना होगा।
वायुसेना की ग्रुप Y में भर्ती फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा, एडॉप्टबिलिटी टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के बाद होगी। इसके लिए पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ और लद्दाख के अविवाहित युवक आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा : सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. 12 साल की बच्ची ने भेजा था बम से स्कूल को उड़ाने वाला ई-मेल 9 मई को लखनऊ के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद UPATS और UP पुलिस की जांच में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जांच में पता चला कि महाराष्ट्र की रहने वाली एक 12 साल की लड़की ने स्कूल को बम से उड़ाने वाला मेल किया था। दरअसल, एक ऑनलाइन गेम में उसे ये टास्क मिला था। कुछ बच्चे डिस्कॉर्ड पर खेल रहे थे और खेल-खेल में स्कूल को ये मेल कर दिया। बच्ची को स्कूल की पैम्प्लेट से ईमेल आईडी मिली थी। पुलिस का कहना है कि बच्ची निर्दोष है और उसका लखनऊ या स्कूल से कोई संबंध नहीं है। 2. IGNOU में फ्रेश एडमिशन शुरू इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानी IGNOU में जुलाई 2024 के लिए फ्रेश एडमिशन शुरू हो चुके हैं। इंट्रेस्टेड कैंडिडेट्स ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर 30 जून तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments