Saturday, July 27, 2024
HomeGovt Jobsजॉब एजुकेशन बुलेटिन:इंडियन ऑयल में 12वीं पास की वैकेंसी; इनकम टैक्‍स...

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:इंडियन ऑयल में 12वीं पास की वैकेंसी; इनकम टैक्‍स विभाग में 64 साल तक के कैंडिडेट्स के लिए नौकरी

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात इनकम टैक्स विभाग में निकली सेक्रेटरी की भर्ती की। करेंट अफेयर्स में बात विजय खंडूजा को कैमरून में भारत का अगला उच्चायुक्त बनाए जाने की। टॉप स्टोरी में जानकारी राजस्थान 10वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी होने की। करेंट अफेयर्स 1. विजय खंडूजा कैमरून में भारतीय राजदूत बने
29 मई को विदेश मंत्रालय ने विजय खंडूजा को कैमरून में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया। वह अभी जिम्बाब्वे में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं। वह 2017 से विदेश मंत्रालय में निदेशक (संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक) थे। 2. देश में बनेगा क्वांटम डायमंड माइक्रोचिप इमेजर
28 मई को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने IIT बॉम्बे के साथ सेमीकंडक्टर सेंसिंग टूल को लेकर समझौता किया। इसके तहत TCS और IIT बॉम्बे मिलकर देश के पहले क्वांटम डायमंड माइक्रोचिप इमेजर का निर्माण करेंगे। क्वांटम डायमंड माइक्रोचिप इमेजर मैग्नेटिक फील्ड की इमेज बना सकता है। इससे सेमीकंडक्टर चिप्स की नॉन इनवेसिव और नॉन-डिस्ट्रक्टिव मैपिंग संभव हो जाती है। 3. टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस ने इंस्टेंट लोन सुविधा शुरू की
28 मई को टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस ने एक नई सर्विस शुरू की है, जिसके जरिए पॉलिसी होल्डर्स तुरंत 1 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। यह सर्विस कस्टमर्स को कवरेज खोए बिना अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी के अगेंस्ट लोन लेने की सुविधा देती है। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. IOCL में 30 पदों पर भर्ती
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) के 30 पदों पर भर्ती निकाली है। 12वीं पास कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए iocl.com पर जाकर अप्‍लाई कर सकते हैं। इसके लिए ऐज लिमिट 17 से 35 साल तय की गई है। अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 15 अगस्‍त है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 40% अंकों के साथ 12वीं पास। आयु सीमा : 2. इनकम टैक्‍स विभाग में 4 पदों पर भर्ती
इनकम टैक्स विभाग में सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी और प्राइवेट सेक्रेटरी के 4 पदों पर भर्ती निकली है। इंग्लिश स्‍टेनो जानने वाले उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए incometax.gov.in पर जाकर अप्‍लाई कर सकते हैं। इसके लिए मैक्सिमम ऐज लिमिट 64 साल तय की गई है। अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 15 जून है। वैकेंसी डिटेल्स : आयु सीमा : अधिकतम 64 साल सिलेक्शन प्रोसेस : सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. राजस्‍थान 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी
राजस्‍थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं के बोर्ड एग्‍जाम रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। 93.03% स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं। स्‍टूडेंट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं। 2. दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में सिंगल गर्ल चाइल्‍ड कोटा लागू
दिल्‍ली यूनिवर्सिटी ने 2024-25 एकेडमिक सेशन के लिए सिंगल गर्ल चाइल्‍ड कोटा लागू कर दिया है। DU रजिस्‍ट्रार विकास गुप्‍ता ने इसकी जानकारी दी। अब यूनिवर्सिटी के सभी कोर्सेज में एडमिशन के लिए अपने पेरेंट्स की इकलौती बेटियों के लिए सीट रिजर्व रहेगी। सीटों की संख्‍या और बाकी डिटेल्‍स की घोषणा जल्‍द की जाएगी। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments