Saturday, July 27, 2024
HomeGovt Jobsजॉब एजुकेशन बुलेटिन:एम्स गुवाहाटी में फैकल्टी पदों पर भर्ती निकली, सोशल...

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:एम्स गुवाहाटी में फैकल्टी पदों पर भर्ती निकली, सोशल मीडिया पर फिर उठा UP पुलिस भर्ती का मुद्दा

नमस्कार, आज टॉप स्टोरी में बात असम में खुल रहे नए IIM की करेंगे। करेंट अफेयर्स में बताएंगे आइसलैंड की नई राष्ट्रपति के बारे में। टॉप जॉब्स में जानकारी एम्स गुवाहाटी में निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स 1. चांद के सबसे अंधेरे हिस्से में चीन की लैंडिंग
2 जून को चीन के स्पेस मिशन चांग’ई-6 मून लैंडर ने चांद के अंधेरे हिस्से पर सफल लैंडिंग की। इस मून लैंडर को 3 मई को लॉन्च किया गया था, जो लगभग 1 महीने बाद अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंचा है। चीन की स्पेस एजेंसी के मुताबिक, चांग’ई-6 लैंडर चांद के दक्षिणी ध्रुव-ऐटकेन बेसिन में उतरा। यहां से ये चंद्रमा की सतह के नमूने इकट्ठा करना शुरू करेगा। 2. हल्ला टॉमसडॉटिर आइसलैंड की दूसरी महिला राष्ट्रपति बनीं
2 जून को आइसलैंड की बिजनेसवुमन हल्ला टॉमसडॉटिर ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की। वे राष्ट्रपति गुनी जोहानसन की जगह लेंगी और अपना पदभार 1 अगस्त को संभालेंगी। हल्ला टॉमसडॉटिर आइसलैंड की 7वीं राष्ट्रपति बन गईं हैं। हल्ला को राष्ट्रपति चुनाव में 34.3% वोट मिले। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री कैटरीन जैकब्सडॉटिर को हराया, जिन्हें 25.2% वोट मिले। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. एम्स गुवाहाटी में फैकल्टी सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, गुवाहाटी (AIIMS Guwahati) की ओर से फैकल्टी (ग्रुप A) के 79 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार वेबसाइट aiimsguwahati.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा : पद के अनुसार 50-58 साल के बीच। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. असम के कामरूप जिले में खुलेगा IIM मैनेजमेंट करने की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक खुशखबरी है। अब असम के कामरूप जिले में नया IIM खुलने जा रहा है। फिलहाल ये IIM अहमदाबाद से एफिलिएट रहेगा। असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। 2. UP पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का मुद्दा एक बार फिर उठा पेपर लीक के चलते रद्द हुए UP पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का मुद्दा एक बार गरमा गया है। री-एग्जाम के डेट्स की मांग को लेकर स्टूडेंट्स सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स एग्जाम्स का फिक्स्ड कैलेंडर, एग्जाम डेट, रिजल्ट और जॉइनिंग की टेंटेटिव डेट्स, फॉर्म करेक्शन का मौका और आने वाली भर्तियों की जानकारी की भी मांग कर रहे हैं। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments