नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात बिहार ग्राम स्वराज सोसायटी और BSF में निकली वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात भारत के सबसे बड़े टेक्सटाइल एग्जीबिशन FABEXA की। टॉप स्टोरी में महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट की जानकारी। करेंट अफेयर्स 1. FABEXA 2024 का उद्धाटन हुआ
21 मई को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद के गांधीनगर में 9वें टेक्सटाइल एग्जीबिशन फेबेक्सा (FABEXA) का उद्धाटन किया। यह चार दिवसीय एग्जीबिशन 24 मई तक चलेगी। FABEXA का आयोजन मस्कती कपड़ा महाजन ऑर्गेनाइजेशन की ओर से किया जा रहा। इस एग्जीबिशन में 200 से ज्यादा कंपनियां और ब्रांड्स हिस्सा लेकर अपने बेहतरीन प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी लगाएंगे। 2. सीरम इंस्टीट्यूट ने अफ्रीका को मलेरिया वैक्सीन भेजी
20 मई को पुणे में वैक्सीन मैन्युफैक्चरर कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अफ्रीका को ‘R21/Matrix-M’ मलेरिया वैक्सीन का एक्सपोर्ट शुरू कर दिया। इस वैक्सीन को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और नोवावैक्स के मैट्रिक्स-एम एडजुवेंट ने मिलकर बनाया है। मलेरिया वैक्सीन की पहली खेप में 43,200 वैकेसीन डोजेज सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक के लिए भेजी गई। सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक को कुल 1,63,000 वैक्सीन डोजेज भेजी जाएंगी। 3. ONGC का चौथी-तिमाही में मुनाफा 78% बढ़ा
20 मई को ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) की प्रॉफिट रिपोर्ट जारी की। इसमें कंपनी का मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 78% बढ़कर ₹11,526 करोड़ रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹6,478 करोड़ रहा था। ONGC के ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 1.64% की तेजी आई। FY24 की चौथी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹1.66 लाख करोड़ रहा। 4. लाई चिंग-ते ताइवान के नए राष्ट्रपति बने
20 मई को ताइवान की राजधानी ताइपे में लाई चिंग-ते ने नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। लाई चिंग-ते ने पूर्व राष्ट्रपति साई इंग-वेन की जगह ली, जिन्होंने 8 साल तक देश का नेतृत्व किया। लाई चिंग-ते 2020 में ताइवान के उपराष्ट्रपति बने थे। उन्होंने 1996 में ताइवान स्टेट संकट के दौरान राजनीति में कदम रखा था। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. बिहार में ग्रेजुएट्स के लिए निकलीं 6570 वैकेंसी
बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसायटी ने आईटी असिस्टेंट के 6570 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों में से 4270 पद पुरुष उम्मीदवार और 2300 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा : 2. BSF में 141 पदों पर निकली भर्ती
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ग्रुप बी और सी के लिए कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार आवेदन शुरू होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। बीएसएफ भर्ती 2024 के जरिए भरे जाने वाले पदों में पैरामेडिकल स्टाफ, एसएमटी वर्कशॉप, वेटरनरी स्टाफ और लाइब्रेरियन में विभिन्न ग्रुप ए, बी और सी पद शामिल हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
जीएनएम, लैब टेक्नीशियन, आईटीआई, 10वीं पास, 12वीं पास और लाइब्रेरी साइंस में डिग्री। आयु सीमा :
21 से 30 साल के बीच। सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के रिजल्ट घोषित, कुल 93.37% स्टूडेंट्स हुए पास
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ने 21 मई को सुबह 11 बजे 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस साल कुल 93.37% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इसके अलावा, लड़कियों के पास होने का प्रतिशत लड़कों की तुलना में 3.84 प्रतिशत अधिक है। 97.91% रिजल्ट के साथ कोंकण रीजन एक बार फिर महाराष्ट्र बोर्ड का सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाला रीजन बन गया है। 2. ICAI ने सितंबर में होने वाले एग्जाम्स का शेड्यूल जारी किया
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया यानी ICAI ने सितम्बर में होने वाले CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। CA फाउंडेशन के लिए 28 जुलाई से 10 अगस्त और इंटरमीडिएट के लिए 7 जुलाई से 20 जुलाई के बीच एप्लिकेशन भर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर कैंडिडेट्स पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…