Saturday, July 27, 2024
HomeGovt Jobsजॉब एजुकेशन बुलेटिन:यूपी के कृषि विभाग में निकली 3446 भर्तियां, पटना...

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:यूपी के कृषि विभाग में निकली 3446 भर्तियां, पटना हाईकोर्ट में 350 पदों पर वैकेंसी

नमस्कार, जॉब एजुकेशन बुलेटिन में आपका स्वागत है। आज टॉप जॉब्स में बात उत्तर प्रदेश कृषि विभाग और पटना हाईकोर्ट में निकली वैकेंसीज के बारे में। करेंट अफेयर्स में बात करेंगे पं. लच्छू महाराज अवॉर्ड की और टॉप स्टोरी में बात JNU में PG कोर्सेज के एडमिशन प्रोसेस की। करेंट अफेयर्स 1. प्लेबैक सिंगर उमा रामानन का निधन
1 मई को 72 साल की उम्र में प्लेबैक सिंगर उमा रामानन का निधन हो गया। वे मुख्य रूप से तमिल में गाती थीं। वो एक प्रशिक्षित शास्त्रीय गायिका थीं और उन्होंने 35 वर्षों में 6,000 से अधिक संगीत कार्यक्रमों में भाग लिया। तमिल फिल्म ‘निजालगल’ से उमा रामानन की ‘पूंगथावे थाल थिरावई’ ने उनको पहचान दिलाई। इससे उनके करियर को उड़ान मिली और उन्होंने इलैयाराजा के साथ 100 से अधिक गानों में काम किया। 2. सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सात फेरों के बिना हिंदू विवाह मान्य नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने 1 मई को शादी को लेकर अहम फैसला सुनाया है। फैसले में कोर्ट ने कहा है कि हिंदू विवाह एक संस्कार है और यह “सॉन्ग-डांस”, “वाइनिंग-डायनिंग” का आयोजन नहीं है। 3. कृष्णा एम. एला बने इंडियन वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के नए अध्यक्ष
इंडियन वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (IVMA) ने 30 अप्रैल को भारत बायोटेक के को-फाउंडर और एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. कृष्णा एम एला को एसोसिएशन का नया अध्यक्ष बनाया है। इनका कार्यकाल दो साल यानी अप्रैल 2024-2026 तक के लिए होगा। कृष्णा एम. एला का जन्म 1969 में तमिलनाडु के थिरुथानी में हुआ। इन्होंने एग्रीकल्चर साइंसेज में ग्रेजुएशन और यूनिवर्सिटी ऑफ हवाई से एमएस की डिग्री ली है। यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. एला ने पीएचडी करने के बाद मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैरोलिना, चार्ल्सटन में एक रिसर्चर के रूप में भी काम किया है। 4. हेमा मालिनी और सायरा बानो समेत 10 हस्तियों को मिलेगा पं. लच्छू महाराज अवॉर्ड
फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी, सायरा बानो, उमा शर्मा, रमा वैद्यनाथन, उमा डोगरे, डॉ. संध्या पुरीचा, डॉ. मालविका मित्रा, पं. राजेंद्र गंगानी, प्राची शाह और असीम बंधु भट्टाचार्य को पं. लच्छू महाराज सम्मान प्रदान किया जाएगा। 28 अप्रैल को इसकी घोषणा की गई। लच्छू महाराज बैले फाउंडेशन की ओर से सभी को यह सम्मान 31 अगस्त को लखनऊ में दिया जाएगा। भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय सभागार में हुई अवॉर्ड समिति की बैठक में फाउंडेशन ने वर्ष 2015 से 2024 तक के सम्मान घोषित किए। इस बैठक की अध्यक्षता वाइस चांसलर प्रो. मांडवी सिंह ने की। पं. लच्छू महाराज पुरस्कार नृत्य और प्रदर्शन कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है। पंडित राजेंद्र गंगानी को लच्छू महाराज अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. ग्रेजुएट्स के लिए एग्रीकल्चर ऑफिसर के 3446 पदों पर निकली भर्ती
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कृषि विभाग में टेक्निकल असिस्टेंट भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों में 689 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। जबकि 1813 अनारक्षित, 509 अनुसूचित जाति, 151 अनुसूचित जनजाति, 629 अन्य पिछड़ा वर्ग और 344 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा : 2. पटना हाईकोर्ट में 350 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास को मौका ​​​​
पटना हाईकोर्ट में PLV (पैरा लीगल वॉलंटियर) के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 मार्च से शुरू की गई थी। इसे 1 मई से दोबारा शुरू किया गया है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : 10वीं पास। आयु सीमा : न्यूनतम 18 साल। सरकारी नौकरियों की ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. JNU में PG कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू JNU में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। कैंडिडेट्स jnuee.jnu.ac.in पर फॉर्म भर एप्लिकेशन 31 मई तक जमा करा सकते हैं। CEUT PG के स्कोर के आधार पर यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिए जाएंगे। 2. दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में EWS स्टूडेंट्स का एडमिशन प्रोसेस शुरू हुआ दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में EWS कैटेगरी के स्टूडेंट्स के एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। इंट्रेस्टेड पेरेंट्स edudel.nic.in पर 15 मई तक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए पेरेंट्स सभी डॉक्यूमेंट्स जैसे EWS सर्टिफिकेट, बच्चे का डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट, उसकी पिछले क्लासेज के रिकॉर्ड्स, रेजिडेंशियल एड्रेस रेडी रखें। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट 20 मई को जारी की जाएगी। 3. CSIR UGC-NET 2024 का एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू CSIR UGC-NET 2024 के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। कैंडिडेट्स csirnet.nta.ac.in पर जाकर 21 मई तक एप्लिकेशन जमा कर सकते हैं। वहीं फीस जमा करने के लिए 23 मई लास्ट डेट तय की गई है। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments