Sunday, September 15, 2024
HomeGovt Jobsजॉब एजुकेशन बुलेटिन:10वीं पास के लिए NLC में 239 पदों पर...

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:10वीं पास के लिए NLC में 239 पदों पर भर्ती; HPSC ने PhD वालों के लिए वैकेंसीज निकाली

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात नवरत्न कंपनी NLC और हरियाणा लोक सेवा आयोग में निकली वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात स्पेस में पहले भारतवंशी टूरिस्ट और ईरान के राष्ट्रपति के निधन की। टॉप स्टोरी में राजस्थान और महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट और हीटवेव के चलते स्कूलों में समर वेकेशन की जानकारी। करेंट अफेयर्स 1. ईरान के राष्ट्रपति रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हुआ
20 मई को ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी IRNA ने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन की जानकारी दी। अजरबैजान से लौटते समय उनका हेलिकॉप्टर बीते रविवार शाम 7 बजे क्रैश हो गया था। इसमें रईसी, विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन समेत 9 लोग सवार थे। हादसे में सभी मारे गए। हेलिकॉप्टर अजरबैजान की सीमा के करीब ईरान के वरजेघन शहर के पास क्रैश हुआ, जो पहाड़ी इलाका है। रेस्क्यू एजेंसियों ने भारी बारिश, कोहरे और तेज सर्दी के बीच वहां रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया। 2. गोपी थोटाकुरा स्पेस में जाने वाले पहले भारतवंशी टूरिस्ट बने
19 मई को अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन ने 6 लोगों को न्यू शेपर्ड रॉकेट से स्पेस में भेजा है। इनमें आंध्र प्रदेश के गोपी थोटाकुरा भी शामिल हैं। ब्लू ओरिजिन की 7वीं ह्यूमन स्पेसफ्लाइट NS-25 पश्चिम टेक्सास में लॉन्च सैटेलाइट से रवाना हुई। 30 साल के गोपी स्पेस में बतौर टूरिस्ट बनकर जाने वाले पहले भारतवंशी बन गए हैं। उन्होंने फ्लोरिडा में एम्ब्री-रिडल एरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और दुबई की एमिरेट्स एविएशन यूनिवर्सिटी में एविएशन मैनेजमेंट की पढ़ाई की। 3. 55 वर्षीय भारतीय पर्वतारोही ज्योति आत्रे ने एवरेस्ट फतह किया
19 मई को भोपाल की ज्योति रात्रे दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला बनीं। 55 वर्षीय ज्योति ने दूसरे प्रयास में 8848.86 मीटर की ऊंचाई पर जाकर नया रिकॉर्ड कायम किया। इससे पहले 2023 में खराब मौसम की वजह से उन्हें 8160 मीटर की ऊंचाई से वापस लौटना पड़ा था। वह बोलीविया के पर्वतारोही डेविड ह्यूगो अयाविरी क्विस्पे के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहीं। ज्योति एल्ब्रस, किलिमंजारो, आइलैंड पीक और कोसियुज्को समेत कई चोटियों पर चढ़ाई कर चुकी हैं। 4. संजीव पुरी CII के अध्यक्ष बने
19 मई को कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) ने संजीव पुरी को नया प्रेसिडेंट नियुक्त किया। संजीव की नियुक्ति आर. दिनेश की जगह हुई है, जो टीवीएस के सप्लाई चेन सॉल्यूशंस डिवीजन के चेयरमैन हैं। संजीव पुरी ITC लिमिटेड के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वह ITC इन्फोटेक इंडिया लिमिटेड, ब्रिटेन और अमेरिका में सब्सिडियरी कंपनियों के चेयरमैन भी हैं। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. NLC में 239 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी
नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLC) की ओर से इंडस्ट्रियल ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 15 जून कर दी गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nlcindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : इंडस्ट्रियल अप्रेंटिस /एसएमई और तकनीकी (ओ एंड एम): खान एवं खान सहायता सेवाएं आवेदकों के लिए : या 2. हरियाणा में असिस्टेंट डायरेक्टर की निकली भर्ती
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा : सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, साइंस में 97.73% स्टूडेंट्स पास
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार साइंस, कॉमर्स और आट्‌र्स का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है। 12वीं साइंस में 97.73%, कॉमर्स में 98.95% और आट्‌र्स में 96.88% स्टूडेंट्स पास हुए। कैंडिडेट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 2. हीटवेव के चलते स्कूलों में समर वेकेशन घोषित चिलचिलाती गर्मी और हीटवेव के चलते कई राज्यों ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश में 1 मई से 15 जून तक, राजस्थान में 17 मई से 30 जून तक, हरियाणा में 1 जून से 30 जून तक, पंजाब में 21 मई से 3 जून तक और दिल्ली में 11 मई से 30 जून तक समर वेकेशन अनाउंस की गई हैं। इसके अलावा हरियाणा में गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने से पहले स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया गया है। वहीं, नोएडा में लू और हीटवेव के चलते 20 मई को आठवीं तक के स्कूल बंद रखे गए थे। 3. महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 21 मई को महाराष्‍ट्र 12वीं बोर्ड एग्‍जाम रिजल्‍ट आज 21 मई को जारी किए जाएंगे। रिजल्ट 11 बजे बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर दोपहर 1 बजे से रिजल्ट देख सकेंगे। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments