Saturday, July 27, 2024
HomeGovt Jobsजॉब एजुकेशन बुलेटिन:12वीं पास के लिए कंडक्टर के 2500 पदों पर...

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:12वीं पास के लिए कंडक्टर के 2500 पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएट्स के लिए बैंक में अप्रेंटिसशिप का मौका

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात 12वीं पास के लिए कंडक्‍टर की 2500 वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के डोमेन में हुए बदलाव की करेंगे। टॉप स्टोरी में JEE एड्वांस के एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी। करेंट अफेयर्स 1. X का डोमेन twitter.com से बदलकर x.com हुआ
17 मई को अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) का डोमेन नेम बदलकर x.com कर दिया है। X के लॉगिन पेज के नीचे अब एक मैसेज भी दिखाई दे रहा है जिसमें लिखा है, ‘हम आपको बता रहे हैं कि हम अपना URL बदल रहे हैं, लेकिन आपकी प्राइवेसी और डेटा प्रोटेक्शन सेटिंग्स वही रहेंगी।’ 24 जुलाई 2023 को मस्क ने ट्विटर का नाम और लोगो बदलकर X किया था। तब x.com को twitter.com पर रीडायरेक्ट किया गया था। 2. कपिल सिब्बल ने 377 वोटों से SCBA चुनाव जीता
16 मई को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए। इसमें वरिष्ठ वकील और राजनेता कपिल सिब्बल ने 1066 वोटों से जीत दर्ज की। कपिल सिब्बल के नजदीकी प्रतिद्वंद्वी वकील प्रदीप राय को 689 वोट मिले। तीसरे नंबर पर वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. आदिशा अग्रवाल (296 वोट) रहे। 3. पेरिस ओलिंपिक के लिए भारतीय टेबल टेनिस टीम का ऐलान
16 मई की देर शाम टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (TTFI) ने पेरिस ओलिंपिंक के लिए छह सदस्यीय टीम की घोषणा की। मेंस टीम में शरथ कमल, हरमीत देसाई और मानव ठक्कर हैं। जी साथियान को मेंस टीम में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में जगह मिली। विमेंस टीम में मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ हैं। विमेंस टीम के लिए अयहिका मुखर्जी रिजर्व खिलाड़ी होंगी। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन में कंडक्टर की 2500 वैकेंसी
बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर जाकर आज यानी 18 मई तक आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा : 18 – 35 वर्ष के बीच। 2. बैंक में अप्रेंटिस के 276 पदों पर निकली भर्ती
जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने विभिन्न जिलों और क्षेत्रों में स्थित ब्रांच और ऑफिस में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार वेबसाइट jkbank.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 276 अप्रेंटिस की भर्ती के अंतर्गत 31 पद जम्मू और 28 पद श्रीनगर के लिए है। जबकि 16 पद मुंबई, बारामुला और दिल्ली के लिए 13-13 पद हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री। आयु सीमा : सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. कानपुर के सेंटर के लिए 29 मई को होगा CUET UG 2024 NTA उत्तर प्रदेश के कानपुर में CUET UG एग्जाम 29 मई को एक और शिफ्ट में आयोजित करेगा। यह एग्जाम सिर्फ कानपुर के महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज के सेंटर के स्टूडेंट्स के लिए ही आयोजित होगा। दरअसल, 15 मई को हुए एग्जाम में इन स्टूडेंट्स को गलत क्वेश्चन पेपर बांट दिए गए थे। हिंदी मीडियम वाले स्टूडेंट्स को इंग्लिश के क्वेश्चन पेपर बांटे थे, जिससे करीब 215 स्टूडेंट्स पेपर नहीं दे पाए। 2. JEE एडवांस के एडमिट कार्ड जारी 17 मई को IIT मद्रास ने JEE एड्वांस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। JEE मेन्स क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments