Saturday, July 27, 2024
HomeGovt Jobsजॉब एजुकेशन बुलेटिन:UPSSSC ने 10वीं पास के लिए निकाली 2847 पदों...

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:UPSSSC ने 10वीं पास के लिए निकाली 2847 पदों पर भर्ती, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में 158 वैकेंसी

नमस्कार, जॉब एजुकेशन बुलेटिन में आपका स्वागत है। आज टॉप जॉब्स में बात UPSSSC और चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में निकली वैकेंसीज के बारे में। करेंट अफेयर्स में चर्चा ‘रन फॉर विकसित भारत’ मैराथन की। टॉप जॉब्स में बात पश्चिम बंगाल टीचर्स रिक्रूटमेंट मामले पर सुप्रीम कोर्ट के स्टे की करेंगे। करेंट अफेयर्स 1. ‘रन फॉर विकसित भारत’ का आयोजन
8 मई को दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) और विकास भारत एंबेसडर क्लब ने ‘रन फॉर विकसित भारत’ मैराथन का आयोजन किया। बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने DU के नॉर्थ कैंपस से मैराथन को हरी झंडी दिखाई। 2.4 किमी की मैराथन में DU के लगभग 5 हजार स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इस मैराथन का उद्देश्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए जागरूकता लाना है। इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट DU के कुलपति योगेश सिंह थे। 2. केरल में वेस्ट नाइल फीवर का अलर्ट जारी
7 मई को केरल सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट ने राज्य में वेस्ट नाइल फीवर को लेकर अलर्ट जारी किया। राज्य के कोझिकोड, त्रिशूर और मलप्पुरम में 6 मामले सामने आए। वहीं, त्रिशूर में इस फीवर से 79 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। US के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, यह बीमारी मच्छरों के काटने से होती है। वेस्ट नाइल फीवर में बुखार के साथ उल्टी, दस्त और सिरदर्द की शिकायत होती है। वेस्ट नाइल फीवर के 10 में से 6 मामले में लक्षण दिखाई नहीं देते। 3. श्रीलंका-अडाणी ग्रुप की ग्रीन पॉवर एनर्जी डील हुई
7 मई को श्रीलंका की सरकार ने गौतम अडाणी की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी के साथ देश में विंड पॉवर डेवलप करने की मंजूरी दी। श्रीलंका के मन्नार और पूनरीन में अडाणी ग्रीन एनर्जी विंड पॉवर स्टेशन यानी पवन ऊर्जा स्टेशन बनाएगी। एग्रीमेंट के मुताबिक कंपनी को 8.26 सेंट प्रति किलोवॉट-घंटे (kWh) का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए कंपनी 442 मिलियन डॉलर (करीब 367 करोड़) निवेश करने वाली है। ये दोनों जगहें श्रीलंका के उत्तरी प्रांत में मौजूद हैं। 4. इंटरनेशनल नंबर से UPI कर सकेंगे NRI कस्टमर्स
6 मई को ICICI बैंक ने नॉन रेसिडेंट इंडियन (NRI) कस्टमर्स के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सुविधा शुरू की है। ICICI बैंक के NRI कस्टमर अब अपने इंटरनेशनल मोबाइल नंबर का इस्तेमाल भारत में UPI पेमेंट के लिए कर सकेंगे। NRI कस्टमर्स UPI के जरिए मर्चेंट और ई-कॉमर्स ट्रांजैक्शन भी कर सकेंगे। NRI कस्टमर्स बैंक के NRE अकाउंट और NRO अकाउंट में रजिस्टर इंटरनेशनल बैंक नंबर का इस्तेमाल कर सकेंगे। बैंक ने यह सुविधा अपने मोबाइल ऐप (iMobile Pay) के जरिए शुरू की है। इससे पहले NRI कस्टमर्स को भारतीय मोबाइल नंबर पर UPI पेमेंट्स के लिए रजिस्टर कराना होता था। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. UPSSSC ने जूनियर इंजीनियर के 2847 पदों पर निकाली भर्ती
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग (UP PWD), ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, यूपी जल निगम (ग्रामीण), राजकीय निर्माण निगम, यूपी राज्य सेतु निगम और यूपी प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा : 2. मेडिकल ट्यूटर के 158 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 70 हजार रुपए
चिकित्सा शिक्षा निदेशालय आंध्र प्रदेश में ट्यूटर के 158 पदों पर भर्ती निकाली गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dme.ap.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के मान्यता प्राप्त कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री। आयु सीमा : सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…. टॉप स्टोरी 1. सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल की टीचर्स के लिए सुनाई राहत की खबर 7 मई को पश्चिम बंगाल के 25 हजार टीचर्स को नौकरी से निकाले जाने वाले हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सभी टीचर्स की अपॉइंटमेंट कैंसिल नहीं की जाएगी। इसके बजाय कोर्ट ने CBI को जांच जारी रखने का आदेश दिया है। कोर्ट ने आगे कहा कि जांच में जिन टीचर्स का अपॉइंटमेंट इल्लीगल पाया जाएगा, उन्हें हाईकोर्ट के फैसले के अनुसार वेतन वापस करना होगा। 2. CLAT 2025 नोटिफिकेशन जारी, LLB, LLM जैसे कोर्स में मिलेगा एडमिशन
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी CLAT 2025 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इसके लिए 1 दिसंबर 2024 को एग्जाम लिया जाएगा। एग्‍जाम के लिए एप्‍लिकेशन जुलाई में शुरू होंगे। 3. साइंटिस्ट्स ने शुरू किया ‘रिंकल्स अच्छे हैं कैंपेन’ CSIR यानी काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ने क्लाइमेट कंजर्वेशन के लिए ‘रिंकल्स अच्छे हैं’ कैंपेन शुरू किया है। लोगों को एनर्जी बचाने का संदेश देने के लिए CSIR के इस कैंपेन को शुरू किया गया है। इसके तहत CSIR से जुड़ी रिसर्च लैब्स में काम करने वाले लोग हर सोमवार बिना प्रेस किए कपड़े पहनकर काम पर आ सकते हैं​​​​​​​। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments