Saturday, July 27, 2024
HomeGovt Jobsझारखंड बोर्ड ने जारी किए 12वीं के रिजल्ट:आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स तीनों स्ट्रीम...

झारखंड बोर्ड ने जारी किए 12वीं के रिजल्ट:आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया; 85.48% स्टूडेंट्स पास हुए, इस साल आर्ट्स का रिजल्ट सबसे अच्छा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने क्लास 12 के बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। झारखंड बोर्ड के 12वीं के एग्जाम 6 से 26 फरवरी के बीच दोपहर 2 बजे से शाम को 5:20 बजे तक हुए थे। आर्ट्स में रांची के कांके के गवर्नमेंट प्लस टू स्कूल की जीनत परवीन ने टॉप किया है। साइंस स्ट्रीम में रांची के उर्सलाइन कॉन्वेंट स्कूल की स्नेहा ने टॉप किया है। कॉमर्स में रांची की उर्सलाइन इंटर कॉलेज प्रतिभा शाहा ने टॉप किया है। 2023 की तुलना में 2.79% कम रहा पासिंग पर्सेंटेज
ये पहली बार है जब झारखंड बोर्ड के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट्स एक ही दिन जारी किए गए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये रिजल्ट जारी किए गए। इस साल करीब 3 लाख 44 हजार स्टूडेंट्स ने 12वीं का बोर्ड एग्जाम दिया था। इसके लिए प्रदेश भर में 740 सेंटर बनाए गए थे। इस साल 40.78% स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिवीजन से एग्जाम पास किया है जबकि 55.71% स्टूडेंट्स ने सेकंड डिवीजन से एग्जाम पास किया है। 12वीं में ओवरऑल पासिंग पर्सेंटेज 85.48% रहा। पिछले साल की तुलना में इस साल ओवरऑल पासिंग पर्सेंटेज 2.79% कम रहा। 2023 में 12वीं में ओवरऑल पासिंग पर्सेंटेज 88.67% था। कॉमर्स स्ट्रीम में ओवर ऑल पास पर्सेंटेज 90.60%
इस साल 25, 907 स्टूडेंट्स ने कॉमर्स स्ट्रीम में एग्जाम दिया था। इनमें से 23,235 स्टूडेंट्स पास हुए हैं और ओवर ऑल पासिंग पर्सेंटेज 90.60% है जबकि 61% स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिवीजन से परीक्षा पास की है। साइंस स्ट्रीम में 72.70% स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए
साइंस स्ट्रीम में कुल 94,433 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। इनमें से 68,203 स्टूडेंट्स पास हुए हैं और 72.70% स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए है। इन वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट : स्कूल से कलेक्ट करनी होगी ओरिजिनल मार्कशीट
झारखंड बोर्ड की तरफ से जारी किया गया स्कोरकार्ड प्रोविजनल होगा। स्टूडेंट्स स्कूल से ओरिजिनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोरकार्ड में अपना नाम, रोल नंबर, स्कूल का नाम, सब्जेक्ट और सब्जेक्ट कोड, थ्योरी और प्रैक्टिकल एग्जाम में मिले मार्क्स और पास या फेल जैसी डिटेल्स होंगी। 2023 में 12वीं का ओवर ऑल पासिंग पर्सेंटेज था 88.60%
पिछले साल क्लास 12 का ओवर ऑल पासिंग पर्सेंटेज 88.60% था। पिछले साल साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 23 मई और आर्ट्स – कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 30 मई को जारी किया गया था। आर्ट्स स्ट्रीम में ओवर ऑल पासिंग पर्सेंटेज 95.97, कॉमर्स में 88.60% था
2023 में कशिश परवीन ने 469/500 मार्क्स के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया था। इसके बाद दीक्षा साहू 465/500 मार्क्स के साथ दूसरे नंबर पर थीं और 464 मार्क्स के साथ सुधांशु कुमार तीसरे नंबर पर थे। आर्ट्स स्ट्रीम में ओवर ऑल पासिंग पर्सेंटेज 95.97% था। इनमें से 44.75% स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन के साथ पास हुए थे जबकि 52.12% स्टूडेंट्स सेकंड डिवीजन और 3.13% स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन में पास हुए थे। पिछले साल कॉमर्स स्ट्रीम का पास पर्सेंटेज 88.60% था। ये 2022 की तुलना में 4.15% कम है। 2022 में 92.75% स्टूडेंट्स ने कॉमर्स स्ट्रीम में एग्जाम क्लियर किया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments