टीम इंडिया अमेरिका और वेस्टइंडीज में अगले महीने खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले केवल एक वार्म-अप मैच खेलेगी। इस बार टीम की तैयारी बाकी ICC टूर्नामेंट की पिछली तैयारियों से अलग है। पहले टीम हमेशा दो वार्म-अप मैच खेलती थी। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI भारत के वार्म-अप मैच को न्यूयॉर्क में आयोजित कराने का इच्छुक है क्योंकि टीम अपने चार ग्रुप-स्टेज मुकाबलों में से तीन न्यूयॉर्क के स्टेडियम में ही खेलेगी। ICC ने अभी तक वार्म-अप मैच का शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन इंग्लैंड और पाकिस्तान के भी दो अभ्यास मैचों में भाग लेने की संभावना नहीं है। वहीं बाकी टीमें दो-दो अभ्यास मैच खेलने के लिए तैयार हैं। दो बैच में रवाना होगी टीम इंडिया
टीम इंडिया वर्ल्डकप के लिए दो बैच में रवाना होगी। टीम की रवानगी में भी बदलाव हुआ है। टीम इंडिया का पहला बैच पहले IPL लीग स्टेज के खत्म होने के तुरंत बाद 21 मई को न्यूयॉर्क के लिए रवाना होना था। लेकिन, अब पता चला है कि टीम 25 और 26 मई को दो बैचों में रवाना होगी। 26 मई को IPL फाइनल में भाग लेने वाले खिलाड़ी बाद की तारीख में रवाना होंगे। पाकिस्तान से 9 जून को भिड़ेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी। टीम का दूसरा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान, 12 जून को तीसरा मुकाबला अमेरिका और 15 जून को चौथा मुकाबला कनाडा से होगा। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें… टी-20 वर्ल्डकप का सेमीफाइनल गयाना में खेल सकता है भारत:मैच की इंडिया फ्रैंडली टाइमिंग की वजह से लिया फैसला, रिजर्व-डे नहीं मिलेगा भारतीय टीम आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंची तो गयाना में ही 27 जून को होने वाला दूसरा सेमीफाइनल खेलेगी। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक मैच के समय के कारण ICC ने भारत को गयाना में होने वाले सेमीफाइनल का स्लॉट दिया गया है। पूरी खबर… IPL में आज राजस्थान vs पंजाब:RR ने PBKS के खिलाफ 59 फीसदी मुकाबले जीते, टॉप-2 में मजबूत स्थिती में आने का मौका इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 65वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। मैच राजस्थान के दूसरे होमग्राउंड गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस 7:00 बजे होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में राजस्थान ने पंजाब को उसी के घर में 3 विकेट से हराया था। पूरी खबर…
टी-20 वर्ल्डकप से पहले एक वार्म-अप मैच खेलेगा भारत:टीम रवानगी की तारीख बदली, पहला बैच 25 और दूसरा 26 मई को अमेरिका जाएगा
RELATED ARTICLES