Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousटी-20 वर्ल्ड कप के दौरान आतंकी हमले की धमकी:वेस्टइंडीज को भेजा गया...

टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान आतंकी हमले की धमकी:वेस्टइंडीज को भेजा गया वीडियो; पाकिस्तान के संगठन IS खुरासान ने दी चेतावनी

टी-20 वर्ल्ड कप के मेजबान देश में से एक वेस्टइंडीज को उतरी पाकिस्तान से इस टूर्नामेंट पर आतंकी हमले की धमकी मिली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान-पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठन आईएस खुरासान (IS-K) ने कई देशों में वीडियो जारी कर यह धमकी दी है। वेस्टइंडीज को भी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर धमकी मिली है। हालांकि क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI)ने सभी टीमों और यहां आने वाले क्रिकेट फैन्स की सुरक्षा की एक बार फिर गारंटी दी है। टी-20 वर्ल्ड कप इस साल 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है। टीम इंडिया के ग्रुप लीग के सभी मैच अमेरिका में होना है। भारत और पाकिस्तान टीम एक ही ग्रुप में हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा- सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे
धमकी मिलने के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव्स ने आतंकी हमले की धमकी के बीच सुरक्षा चिंताओं को पूरी तरह खारिज किया है। उन्होंने कहा कि मेजबान देश और विभिन्न शहरों के अधिकारियों के साथ मिल कर काम कर रहे हैं और किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी योजना के साथ बढ़ रहे हैं और चीजों को देख रहे हैं। हम वर्ल्ड कप में आने वाले सभी देशों को आश्वत करना चाहते हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल सभी लोगों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारे पास एक व्यापक और मजबूत सुरक्षा योजना है। त्रिनिदाद के प्रधानमंत्री ने कहा- सुरक्षा एजेंसियां किसी भी खतरे से निपटने में सक्षम
वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक त्रिनिदाद के प्रधानमंत्री कीथ रोव्ले ने कहा है कि सुरक्षा एजेंसियां मैच को देखते हुए किसी भी खतरे से निपटने में सक्षम हैं।
बारबाडोस की क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी ICC टी-20 वर्ल्ड कप दौरान मिली हमले की चेतावनी के बाद लगातार निगरानी रख रहे हैं। आईएस खुरासान (IS-K)अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन है
IS खुरासान अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन है। संगठन पर कई खेल कार्यक्रमों के खिलाफ वीडियो जारी कर हिंसा भड़काने के आरोप लगे हुए हैं। ताजा मामले में इस संगठन ने टी-20 वर्ल्ड कप के खिलाफ वीडियो जारी की है और अपने समर्थकों से इसमें भाग लेने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments