Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousटी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान Vs युगांडा:पहली बार दोनों टीमें इंटरनेशनल क्रिकेट...

टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान Vs युगांडा:पहली बार दोनों टीमें इंटरनेशनल क्रिकेट में आमने-सामने, बारिश की 20 फीसदी संभावना

ICC टी-20 वर्ल्ड कप में मंगलवार सुबह अफगानिस्तान का मुकाबला युगांडा के खिलाफ होगा। मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में सुबह 6 बजे (भारतीय समय) से खेला जाएगा। यह दोनों टीमों के लिए टूर्नामेंट का पहला मैच होगा। ग्रुप-C में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड को सुपर-8 में पहुंचने का दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में अफगानिस्तान न सिर्फ केवल छोटी टीमों के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी, बल्कि अपने नेट रन रेट को बनाए रखने के लिए बड़ी जीत भी हासिल करने की कोशिश करेगी। वहीं, पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही युगांडा उलटफेर करना चाहेगी। टीम अफ्रीका क्वालीफायर के जरिए वर्ल्ड कप में पहुंची, जहां उन्होंने जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराया। यह फुल टाइम मेंबर के खिलाफ टीम की पहली जीत थी, और इससे उनकी उम्मीदें बढ़ गई हैं। दोनों के बीच पहला टी-20 मुकाबला
दोनों टीमों के बीच पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबला होने जा रहा है। हालांकि पिछले 12 महीने में दोनों का टी-20 में ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो अफगानिस्तान ने 17 मैच खेले। इसमें से 7 जीते, 8 हारे, 1 टाई हुआ और एक नो रिजल्ट रहा। वहीं, दूसरी ओर युगांडा ने 37 मैच खेलें, जिसमें से 32 जीते और 5 हारे। इब्राहिम जादरान टॉम स्कोरर, ओमरजई ने सबसे ज्यादा विकेट लिए
अफगानिस्तान के लिए पिछले 12 महीनों में इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 14 मैचों 374 रन स्कोर किए। वे रहमनुल्लाह गुरबाज के साथ ओपन करते हैं। वहीं, ऑलराउंडर पेसर अजमतुल्लाह ओमरजई ने सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए हैं। पिछलें 12 महीनों में अफगानिस्तान के टॉप प्लेयर्स… युगांडा के लिए मुकासा-रामजानी ने इम्पैक्ट बनाया
अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को युगांडा के खिलाफ सावधान रहना होगा, जिसके पास तीन बाएं हाथ के फिंगरस्पिनर हैं। युगांडा की गेंदबाजी में वैरिएशन है। पिछले 12 महीनों में टीम के लिए जर मुकासा ने सबसे ज्यादा रन बनाए और अल्पेश रामजानी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। पिछलें 12 महीनों में युगांडा के टॉप प्लेयर्स… वेदर रिपोर्ट- बारिश की 20 फीसदी संभावना
पूरे दिन बारिश हो सकती है। हालांकि, मैच के दौरान, केवल 20% बारिश की संभावना है। तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे। पिच रिपोर्ट
वेस्टइंडीज और PNG ने गयाना के प्रोविडेंस में पहले मैच में पिच पर लो स्कोरिंग मैच खेला। पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलेगी। पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह ओमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), करीम जनत, नवीन-उल-हक, नूर अहमद और फजलहक फारूकी। युगांडा: रौनक पटेल, रॉबिन्सन ओबुया, अल्पेश रामजानी, रोजर मुकासा, रियाजत अली शाह, ब्रायन मसाबा (कप्तान), फ्रेड अचेलम, दिनेश नकरानी, ​​कॉसमास क्यवुता, जुमा मियागी और बिलाल हसन।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments