Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousटी-20 वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान Vs अमेरिका:पाकिस्तान अपने अभियान की करेगी...

टी-20 वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान Vs अमेरिका:पाकिस्तान अपने अभियान की करेगी शुरुआत, पहली बार दोनों टीम होंगी आमने-सामने

टी-20 वर्ल्ड कप का 11वां मैच अमेरिका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मैच के साथ पाकिस्तान इस टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। वहीं अमेरिका ने इस वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में कनाडा को 7 विकेट से हराया था। पाकिस्तान ने पिछले 2 टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छा परफॉर्म किया है। 2021 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान सेमीफाइनल तक पहुंचा था। वहीं 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान फाइनल भी खेला। उसे फाइनल में इंग्लैंड ने हराया था। USA और पाकिस्तान का मैच ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला जाएगा। ये वहीं मैदान है जहां अमेरिका ने अपना पहला मैच खेला था। इस मैदान में अमेरिका और कनाडा ने मिलकर 391 रन बनाए थे। वहीं दूसरी ओर अमेरिका इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है। हाल ही के मुकाबले देखे जाए तो वर्ल्ड कप में कनाडा को हराने अलावा, वर्ल्ड कप के पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज में अमेरिका ने 2-1 से बांग्लादेश को हराकर सबको चौंका दिया था। पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द उनकी बैटिंग है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में उन्हें 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी। इस सीरीज में बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन हार की वजह बनी थी। अब देखना होगा की क्या अमेरिका, पाकिस्तान को हराकर इस वर्ल्ड कप का पहला उलटफेर कर पाएगी। दोनों टीमों के इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स से पहले मैच डिटेल्स ग्रुप A, मैच-11, पाकिस्तान vs अमेरिका 6 जून, ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम,डलास टॉस- 8:30 PM, मैच स्टार्ट- 9 PM टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान और अमेरिका
अमेरिका और पाकिस्तान ने एक-दूसरे के खिलाफ अभी तक कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। 6 जून को होने वाले मैच में इन दोनों टीम की पहली बार भिड़ंत होगी। मैच की अहमियत- दोनों टीम ग्रुप A में है। इस ग्रुप की दो सबसे मजबूत टीम भारत और पाकिस्तान है। इस ग्रुप का अब तक एकमात्र मैच कनाडा और अमेरिका के बीच हुआ है। जिसमें अमेरिका ने जीत हासिल की थी। पाकिस्तान के खिलाफ अगर अमेरिका उलटफेर करने में कामयाब रहती है। तो उसके सुपर-8 में जाने के चांस बढ़ जाएंगे। टॉस का रोल- डलास में पहले मैच में रन की बारिश हुई थी। मैच में टॉस जीतकर चेज करने वाली टीम को फायदा होगा। डलास में वेदर 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा। डलास में हवा की वजह से शुरूआती ओवर्स में गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है। मैच में बारिश होने के चांस 10 प्रतिशत है। बाबर पकिस्तान के टॉप स्कोरर, सौरभ नेत्रावलकर USA के टॉप विकेट टेकर प्लेयर्स टू वॉच…. (हाल के रिकॉर्ड ) PAK Vs USA पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
अमेरिका: मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स, एंड्रीस गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, सौरभ नेत्राल्वाकर, शैडली वान शल्कविक और स्टीवन टेलर।
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सईम अयूब, फखर जमान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments