Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousटी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया vs ओमान:इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार होगा...

टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया vs ओमान:इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार होगा दोनों टीमों का सामना; बारिश की 68% आशंका

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 10वां मैच गुरुवार सुबह ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच खेला जाएगा। मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन में सुबह 6 बजे (भारतीय समय) से खेला जाएगा। टॉस सुबह 5:30 बजे होगा। दोनों टीमें इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार आमने-सामने होंगी। यह ऑस्ट्रेलिया का पहला और ओमान का टूर्नामेंट का दूसरा मैच होगा। दोनों टीमें ग्रुप-B में हैं। इनके अलावा इस ग्रुप में इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और नामीबिया है। ऑस्ट्रेलिया अभी तक सभी 8 टी-20 वर्ल्ड कप खेला है और एक बार 2021 में चैंपियन बना। वहीं ओमान का यह इस फॉर्मेट का तीसरा वर्ल्ड कप है। मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए
मिचेल मार्श पिछले एक साल में ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 मैच खेले हैं, इसमें 346 रन बनाए हैं। वहीं 12 टी-20 मैचों में 321 रन बनाए हैं. मार्कस स्टोयनिस पिछले 8 मैचों में 11 विकेट लिए हैं। वो पिछले एक साल में टीम के टॉप स्कोरर हैं। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्वर और ट्रेविस हेड हो सकते हैं। इलियास ओमान के टॉप स्कोरर
ओमान के कप्तान आकिब इलियास पिछले 12 महीनों में 24 मैच खेले और 675 रन बनाए हैं। इसमें 6 अर्धशतक शामिल है। बिलाल खान पिछले एक साल में 30 टी-20 मैचों में 44 विकेट लिए हैं। वहीं, 7.05 की शानदार इकोनॉमी से किफायती गेंदबाजी की है। पिच रिपोर्ट
केंसिंग्टन ओवल की पिच बॉलर्स के लिए मददगार साबित होती है। यहां शुरुआती ओवर में सिमर्स को अच्छा बाउंस मिलता है, जिससे बैटर्स को खेलने में मुश्किल होती है। यहां अब तक 25 टी-20 मैच खेले गए। 16 मैच पहले बैटिंग करने वाली और 8 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते। जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका। वेदर कंडीशन
6 जून को ब्रिजटाउन में मौसम सही नहीं रहेगा। इस दिन यहां बादलों और धूप के साथ थोड़ी उमस रहेगी। बारिश की 68% आशंका है। तापमान 32 डिग्री से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया : मिचेल मार्श (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एडम जम्पा, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड। ओमान : आकिब इलियास (कप्तान), कश्यप प्रजापति, नसीम खुशी (विकेटकीपर), जीशान मकसूद, खालिद कैल, अयान खान, मोहम्मद नदीम, मेहरान खान, शकील अहमद, कलीमुल्लाह और बिलाल खान।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments