Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousटी-20 वर्ल्ड कप में ओमान सुपर-8 की रेस से बाहर:स्कॉटलैंड ने 7...

टी-20 वर्ल्ड कप में ओमान सुपर-8 की रेस से बाहर:स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से हराया, इंग्लैंड की मुश्किले बढ़ी

ओमन वर्ल्ड कप में सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुका है। टीम ग्रुप स्टेज में अपने शुरुआती तीनों मैच हारी। वहीं, स्कॉटलैंड जीत के साथ 5 पॉइंट्स लेकर टेबल टॉप पर पहुंच चुका है। स्कॉटलैंड की ओमान के खिलाफ जीत से इंग्लैंड के लिए सुपर-8 का स्पॉट खतरे में आ गया है। वर्ल्ड कप के 20वें मुकाबले में ओमान का मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड स्टेडियम में खेला गया। रविवार रात ओमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 150 रन बनाए। जवाब में स्कॉटलैंड ने टारगेट 13.1 ओवर में 3 विकेट खोकर चेज कर लिया। पॉइंट्स टेबल पर एक नजर … हर ग्रुप की टॉप-2 टीम ही अगले स्टेज यानी सुपर-8 में प्रवेश करेगी। स्कॉटलैंड पहले नंबर पर आ गया है। उसका आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। अगर यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया जीत जाता है, तो उसकी जगह पक्की हो जाएगी। वहीं, अगर स्कॉटलैंड हारा भी तो उसके चांस इंग्लैंड पर निर्भर होंगे। स्कॉटलैंड पहले ही सुरक्षित रहने के लिए 13 ओवर में ओमान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर चुका है। इंग्लैंड ने 2 मैच खेले हैं। एक ड्रॉ रहा और एक में हार मिली। इसी के साथ टीम के 1 पॉइंट है। अगले 2 मैच जीतने पर भी टीम के स्कॉटलैंड के बराबर 5 पॉइंट्स ही होंगे। ऑस्ट्रेलिया अगर स्कॉटलैंड को हरा दे, तो इंग्लैंड को दोनों मैच बड़े मार्जिन से जीतने होंगे। ओमान की पारी: पावरप्ले में शानदार गेम, मिडिल ऑर्डर ने किया निराश
ओमान के लिए प्रतीक अठावले और नसीम खुशी ने ओपनिंग की। पहले तीन ओवर टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि, तीसरे ओवर की पांचवी बॉल पर नसीम खुशी ने 10 रन पर विकेट दे दिया। इसके बाद एक छोर से प्रतीक टिके रहे और दूसरे छोर पर ओमान के विकेट गिरते चले गए। कप्तान अकीब इलियास 16 रन, जीशान मकसूद 3 रन, खालिद कैल 5 रन बनाकर आउट हो गए। 16वें ओवर में प्रतीक भी 54 रन बनाकर आउट हो गए। अयान खान आए और टीम को मजबूती दी। उन्होंने नाबाद रहते 41 रन बनाए। शकील अहमद 3 रन बनाकर उनके साथ पिच पर रहे। स्कॉटलैंड की शानदार बॉलिंग
स्कॉटलैंड के सभी गेंदबाजो ने शानदार बॉलिंग की। सफयान शरीफ ने 2 विकेट मिले। वहीं, मार्क वॉट, ब्रेड व्हील, क्रिस सोल और क्रिस ग्रीव्स को 1-1 सफलता मिली। स्कॉटलैंड की पारी: शानदार बल्लेबाजी, मुन्से- मैकमुलेन ने जल्दी टारगेट तक पहुंचाया
151 रन चेज करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत अच्छी रही। टीम ने पॉवरप्ले के 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 50 रन बनाए। जॉर्ज मुन्से ने 20 बॉल पर 41 रन बनाए। पहले विकेट के बाद बल्लेबाजी लड़ने आए ब्रैंडन मैकमुलेन ने विस्फोटक पारी खेली और मैच जिताया। उन्होंने 31 बॉल पर 61 रन बनाए। मैकमुलेन ने पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। ओमान के लिए बिलाल खान, आकिब इलयास और मेहरान खान को 1-1 विकेट मिला। टर्निंग पॉइंट
जॉर्ज मुन्से और मैकमुलेन के बीच 00 बॉल पर 00 रन की साझेदारी मैच का टर्निंग पॉइंट रही। दोनों ने साथ तेज गति से रन बनाकर ओमान के हाथों में मैच आने ही नहीं दिया। फाइटर ऑफ द मैच
ओमान के बल्लेबाज प्रतीक अठावले फाइटर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने ओपन करते हुए 54 रन की पारी खेली। वे 15 ओवर तक क्रीज पर टिके रहे और एक छोर से रन बनाते रहे। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ओमान: नसीम खुशी, प्रतीक अठावले (विकेट कीपर), आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, खालिद कैल, अयान खान, मेहरान खान, रफीउल्लाह, शकील अहमद, कलीमुल्लाह और बिलाल खान। स्कॉटलैंड: जॉर्ज मुन्से, चार्ली टियर, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेट कीपर), माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, क्रिस्टोफर सोल, सफयान शरीफ और ब्रैड व्हील।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments