Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousटी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान vs कनाडा:PAK को टूर्नामेंट में बने रहने...

टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान vs कनाडा:PAK को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीत; जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11

टी-20 वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान का सामना कनाडा से होगा। दोनों टीमों का क्रिकेट इतिहास 45 साल पुराना है। हालांकि तब दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप 1979 में आमने-सामने हुई थीं। पाकिस्तान और कनाडा के बीच अब तक कुल 3 इंटरनेशनल क्रिकेट मुकाबले खेले गए हैं। ये सभी मैच पाकिस्तान टीम ने जीते हैं। इसमें 2 वनडे (1979 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप) मैच हैं और 1 टी-20 मुकाबला हैं। कनाडा अपना डेब्यू टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही है। वहीं पाकिस्तान 2009 की चैंपियन है। अब मैच डिटेल्स…
टूर्नामेंट : टी-20 मेंस वर्ल्ड कप
मैच नंबर 22 : पाकिस्तान Vs कनाडा
तारीख : 11 जून
टाइम : टॉस- 7:30 PM, मैच स्टार्ट- 8:00 PM.
जगह : नसाउ काउंटी स्टेडियम, न्यूयॉर्क दोनों टीमों के बीच इकलौता टी-20 मुकाबला
पाकिस्तान और कनाडा के बीच इकलौता टी-20 मुकाबला 2008 में खेला गया था। तब दोनों टीमें टी-20 कनाडा टूर्नामेंट में आमने-सामने हुई थीं। इस मैच में पाक टीम ने कनाडा को 35 रन से हराया था। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 137 रन बनाए थे। जवाब में कनाडा 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 102 रन ही बना सकी। टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान और कनाडा के टॉप प्लेयर्स… प्लेयर्स टु वॉच… पाकिस्तान कनाडा मैच की अहमियत
पाकिस्तान, भारत, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका के साथ ग्रुप-ए में है। टीम अपने दोनों शुरुआती मैच हार चुकी है और बिना किसी पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर है। टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए आज के मैच में जीत जरूरी है, हारने पर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। दूसरी ओर, कनाडा 2 मैचों 1 जीत और 1 हार के बाद 2 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। इसे भी अगले स्टेज के लिए क्वालिफाई करने के लिए हर हाल में जीतना होगा। टॉस का रोल
मौजूदा टूर्नामेंट में बल्लेबाजों को इस मैदान पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। जैसे की रविवार को खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच में भी देखने को मिला. पेसर्स को यहां काफी मदद मिल रही है. वहीं बीच के ओवरों में स्पिनर उपयोगी साबित हो सकते हैं। नसाउ में अब तक 5 मैच हो चुके हैं। इनमें से 3 मैच चेज करने वाली टीम जीती हैं, जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली सिर्फ दो। इनमें भारत भी शामिल है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करना पसंद करेगी। वेदर रिपोर्ट
न्यूयॉर्क में 11 जून का मौसम काफी अच्छा रहेगा। पूरे दिन थोड़ी धूप के साथ बादल रहेंगे। बारिश की महज 6% है। मैच वाले दिन यहां का तापमान 24 से 17 ड्रिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस राऊफ, नसीम शाह और मोहम्मद आमिर। कनाडा : साद बिन जफर (कप्तान), आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किरटन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), दिलप्रीत बाजवा, जुनैद सिद्दीकी, दिलोन हेइलिगर, कलीम सना और जेरेमी गॉर्डन।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments