Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousटी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका vs बांग्लादेश:टी-20 क्रिकेट के इतिहास में...

टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका vs बांग्लादेश:टी-20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक SA को नहीं हरा सकी BAN; टेबल-टॉपर है अफ्रीकन टीम

टी-20 वर्ल्ड कप में आज बांग्लादेश का सामना ऐसी टीम से है, जिसे वो टी-20 इतिहास में अब तक हराने में नाकाम रही है। बांग्लादेश आज के मुकाबले में साउथ अफ्रीका का सामना करने उतरेगी। दोनों टीमों को अपने पहले वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार है। अब मैच डिटेल्स…
टूर्नामेंट : टी-20 मेंस वर्ल्ड कप
मैच नंबर 21 : साउथ अफ्रीका Vs बांग्लादेश
तारीख : 10 जून
टाइम : टॉस- 7:30 PM, मैच स्टार्ट- 8:00 PM.
जगह : नसाउ काउंटी स्टेडियम, न्यूयॉर्क टी-20 में 8 बार भिड़ी हैं दोनों टीमें
टी-20 फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच 8 मुकाबले खेले गए हैं। सभी साउथ अफ्रीका ने जीते हैं। वहीं दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में 3 बार आमने-सामने हुई हैं। इसमें भी सभी मैच अफ्रीकन टीम ने जीते हैं। मैच की अहमियत
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका का तीसरा मैच है। वहीं, बांग्लादेश का दूसरा। दोनों टीमों ने अपने शुरुआत मैच जीत लिए हैं। साउथ अफ्रीका ग्रुप-D में 2 जीत के बाद 4 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। वहीं बांग्लादेश श्रीलंका को हराने के बाद 1 जीत के बाद 2 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। दोनों टीमों की कोशिश होगी आज का मैच जीतकर सुपर-8 में अपनी दावेदारी मजबूत कर लें। टॉस का रोल
मौजूदा टूर्नामेंट में बल्लेबाजों को इस मैदान पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। पेसर्स को शुरुआत में मूवमेंट मिलेगा, वहीं बीच के ओवरों में स्पिनर उपयोगी साबित हो सकते हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेगी। टी-20 क्रिकेट में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के टॉप प्लेयर्स… साउथ अफ्रीका बांग्लादेश वेदर रिपोर्ट
मैच वाले दिन यानी 10 जून को न्यूयॉर्क का मौसम काफी अच्छा रहेगा। पूरे दिन थोड़ी धूप के साथ बादल रहेंगे। कुछ स्थानों पर बारिश की भी आशंका है, लेकिन महज 4% है। सोमवार को यहां का तापमान 24 से 15 ड्रिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
साउथ अफ्रीका : एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसान, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्या और ओटनील बार्टमैन। बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजिद हसन, सौम्य सरकार, लिटन दास (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और तंजिम हसन साकिब।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments