Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousटी-20 वर्ल्ड कप विनर को मिलेंगे 20.36 करोड़:पूरे वर्ल्ड कप में 93.52...

टी-20 वर्ल्ड कप विनर को मिलेंगे 20.36 करोड़:पूरे वर्ल्ड कप में 93.52 करोड़ रुपए प्राइज मनी, हर टीम को मिलेंगे करीब 2 करोड़

अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में टोटल 93.52 करोड़ रुपए की प्राइज मनी बांटी जाएगी। ICC ने बताया कि विनर को 20.36 करोड़ रुपए और रनरअप टीम को 10 करोड़ रुपए मिलेंगे। टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करने वाली टीम को कम से कम करीब 2 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। ICC के मुताबिक, टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ये प्राइजमनी सबसे बड़ी है। विजेता टीम को 20.36 करोड़ रुपए के अलावा ट्रॉफी भी दी जाएगी। फाइनल मुकाबला बारबडोस के किंग्सटन ओवर ग्राउंड में खेला जाएगा और इस मैच के बाद प्राइजमनी बांटी जाएगी। सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को 6.54 करोड़ रुपए मिलेंगे। सुपर-8 स्टेज से बाहर होने वाली 4 टीमों को 3.17 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। 9वें, 10वें, 11वें और 12वें नंबर पर आने वाली टीमों को 2 करोड़ रुपए मिलेंगे। जो टीमें 13वें से 20वें नंबर पर रही हैं, उन्हें 1.87 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर जो टीमें अपना मैच जीतेंगी, उन्हें अतिरिक्त करीब 26 लाख रुपए दिए जाएंगे। ICC के चीफ एग्जिक्यूटिव जेफ एलार्डिस ने कहा कि यह इवेंट कई मायनों में ऐतिहासिक है। ऐसे में ICC ने फैसला किया है कि प्लेयर्स को मिलने वाली प्राइज मनी में भी ये बात झलके। पहली बार IPL चैंपियन से ज्यादा इनाम
पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को IPL चैंपियन से ज्यादा पैसे मिलेंगे। पिछले हफ्ते चैंपियन बनी कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिली थी। पिछली बार के वर्ल्ड चैंपियन को 12 करोड़ रुपए मिले थे। पिछली बार इंग्लैंड को मिले थे 12.58 करोड़ रुपए
2022 के वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 12.58 करोड़ रुपए का इनाम मिला था, जबकि पाकिस्तान को 6.44 करोड़ रुपए से संतोष करना पड़ा था। पूरी खबर 2 साल पहले बढ़ी थी इनामी राशि
ICC ने 2 साल पहले 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी बढ़ाई थी, तब विजेता को 12 करोड़ (1.6 मिलियन) रुपए का इनाम देने का फैसला किया गया था। पूरी खबर टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़ी अन्य खबरें वर्ल्ड कप में आज श्रीलंका Vs साउथ अफ्रीका 2021 का वर्ल्ड कप, साउथ अफ्रीका पारी के 15वें ओवर की आखिरी बॉल मिस्ट्री स्पिनर हसरंगा ने एडेन मार्क्ररम को क्लीन बोल्ड कर दिया। साउथ अफ्रीका, श्रीलंका के 142 रन के स्कोर का पीछा कर रही थी। श्रीलंका के गेंदबाजों के लिए ये स्कोर डिफेंड करना असंभव सा था, लेकिन 23 साल के हसरंगा ने मैच जीतने की उम्मीद जगा दी। पढ़ें पूरी खबर 12 साल में टी-20 वर्ल्ड कप में पहला सुपरओवर आखिरी ओवर और जीत के लिए 5 रन की जरूरत। किसी भी टी-20 मैच में ये रन बेहद मामूली कहे जाएंगे। लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में नामीबिया और ओमान के बीच आज खेले गए मैच में ये मामूली रन भी नहीं बने। ओमान के गेंदबाजों ने नामीबिया के बल्लेबाजों के लिए ये स्कोर नामुमकिन बना दिया। पूरी खबर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments