Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousटी-20 वर्ल्ड कप, साउथ अफ्रीका Vs बांग्लादेश मुकाबले की फैंटेसी-11:श्रीलंका के खिलाफ...

टी-20 वर्ल्ड कप, साउथ अफ्रीका Vs बांग्लादेश मुकाबले की फैंटेसी-11:श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले नोर्त्या को चुन सकते हैं कप्तान

टी-20 वर्ल्ड कप में 21वां मुकाबला सोमवार को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम अभी तक साउथ अफ्रीका को जिता नहीं सकी है। साउथ अफ्रीका की टीम अभी टेबल के टॉप पर है। इस मुकाबले की फैंटेसी-11… विकेट कीपर
इस मुकाबले में क्विंटन डी कॉक को विकेटकीपर लिया जा सकता है। क्विंटन डी कॉक- साउथ अफ्रीका की ओर से क्विंटन डी कॉक टी-20 इंटरनेशनल में टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 85 मैच में 137.10 के स्ट्राइक रेट से 2362 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतकीय पारी भी शामिल है। बैटर्स नसाउ काउंटी स्टेडियम पर रीजा हेंड्रिक्स और तौहीद हृदोय को बल्लेबाज के तौर पर ले सकते हैं। रीजा हेंड्रिक्स- हालिया फॉर्म के मद्देनजर रीजा हेंड्रिक्स को लिया जा सकता है। उन्होंने 61 मैच में 1836 रन बनाए हैं। तौहीद हृदोय- बांग्लादेश के तौहीद हृदोय ने श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले शानदार पारी खेली थी। वह अभी तक 23 टी-20 मैच खेल चुके हैं और 135.34 की स्ट्राइक रेट से 494रन बना चुके हैं। ऑलराउंडर्स साउथ अफ्रीका कप्तान के एडेन मार्करम, मार्को यानसेन और बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसम को ऑलराउंडर्स के तौर पर लिया जा सकता है।
एडेन मार्करम- साउथ अफ्रीका के कप्ताम एडेन मार्करम बैटिंग ऑलराउंडर हैं। वह 41 मैचों में 1130 रन बना चुके हैं और साथ ही 10 विकेट भी ले चुके हैं। मार्को यानसेन- युवा खिलाड़ी मार्को यानसेन ने नीदरलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में 2 विकेट लिए थे। वह अभी तक खेले 6 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं। शाकिब अल हसन- बांग्लादेश टीम के अब तक के सबसे सफल ऑल राउंडर शाकिब अल हसन ही हैं। उन्होंने अपने 123 मैचों में 2448 रन और 146 विकेट लिए हैं। बॉलर्स गेंदबाजो के तौर पर साउथ अफ्रीका के एनरिक नोर्त्या, कगिसो रबाडा, ओटनील बार्टमन और बांग्लादेश के तस्किन अहमद व मुस्तफिजुर रहमान को ले सकते हैं। एनरिक नोर्त्या- साउथ अफ्रीका के एनरिक नोर्त्या शानदार फॉर्म में हैं। वह 44 मैचों में 7.13 की इकोनॉमी से गेंदबाजी कर 37 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में 4 विकेट लिए थे। कगिसो रबाडा- तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अभी तक साउथ अफ्रीका के लिए 58 मैच खेले हैं और 60 विकेट झटके हैं। उनका प्रदर्शन IPL में भी काफी अच्छा रहा था। ओटनील बार्टमन- युवा गेंदबाज ओटनील बार्टमन ने नीदरलैंड के खिलाफ हुए टी-20 वर्ल्ड कप के पिछले मैच में महज 11 रन देकर 4 विकेट लिए थे। वह अभी तक अपने 8 मैचों में सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए हैं। तस्किन अहमद – तस्किन अहमद ने श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में 4 ओवर में केवल 25 रन देकर 2 विकेट लिए थे। वह कुल 62 मैचों में 66 विकेट ले चुके हैं। मुस्तफिजुर रहमान- बांग्लादेश के सबसे सफल गेंदबाज माने जाने वाले मुस्तफिजुर रहमान ने कुल 97 मैच में 123 विकेट लिए हैं। उनके पास एक मैच में 6 विकेट लेने की काबिलियत है। वह 7.51 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हैं। किसे चुने कप्तान…
श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज एनरिक नोर्त्या को कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं, ओटनील बार्टमन को उपकप्तान के तौर पर चुन सकते हैं। नोट- फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments