Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousटी-20 WC में पापुआ न्यू गिनी से हारते-हारते बची वेस्टइंडीज:137 का टारगेट...

टी-20 WC में पापुआ न्यू गिनी से हारते-हारते बची वेस्टइंडीज:137 का टारगेट 19 ओवर में चेज कर पाए 2 बार के चैंपियन; रोस्टन चेज मैच विनर

स्कोर 97/5…शेरफन रदरफोर्ड के आउट होते ही 137 रन चेज कर रही वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और जीत के लिए 24 बॉल पर 40 रन चाहिए थे। 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज के इस रन चेज ने टूर्नामेंट के पिछले सीजन के उस मैच की याद दिला दी, जब विंडीज को राउंड-1 ग्रुप बी के मुकाबले में जिम्बाव्वे ने 31 रन से हरा दिया था। जिम्बाव्वे ने 153 रन का स्कोर डिफेंड किया था। एक छण के लिए ऐसा लगा कि पापुआ न्यू गिनी भी रविवार को 19 अक्टूबर 2022 को हॉबर्ट में बने उस इतिहास को दोहराने वाली है। हालांकि, रोस्टन चेज और आंद्रे रसेल की जोड़ी ने 18 बॉल पर नाबाद 40 रन की साझेदारी करके टीम की नौया पार लगाई। गयाना में रविवार शाम वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पापुआ न्यू गिनी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 136 रन बनाते हुए 137 रन का टारगेट दिया था। रन चेज में मजबूत शुरुआत के बाद विंडीज ने मिडिल ओवर्स में स्लो बैटिंग की। टीम ने 45 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए थे। पढ़िए मैच रिपोर्ट… मैच विनर- टीम के हीरोज- 2 टर्निंग पॉइंट पहला- निकोलस पूरन को जीवनदान, DRS नहीं लिया
137 रन चेज कर रही वेस्टइंडीज दूसरे ओवर की पहली बॉल पर जॉनसन चार्ल्स (0 रन) का विकेट गंवा दिया था। इसी ओवर में ऐली नाओ की चौथी बॉल निकोलस पूरन के पैट पर लगी, अपील भी हुई, लेकिन फील्ड अंपायर ने अपील खारिज कर दी। लेकिन पापुआ न्यू गिनी के कप्तान असद वाला ने DRS नहीं लिया। बाद में रिप्ले से पता चला कि पूरन LBW थे, यदि वाला DRS ले लेते तो पूरन आउट हो जाते। जीवनदान मिलने के बाद पूरन ने न केवल 27 बॉल पर 27 रनों की पारी खेली, बल्कि ब्रैंडन किंग के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 बॉल पर 52 रनों की साझेदारी करके वेस्टइंडीज को संभाला। ऐसे में वेस्टइंडीज पावरप्ले में एक विकेट पर 52 रन बनाने में कामयाब हो गई। दूसरा- 18वें ओवर में असद वाला की गेंदबाजी, 18 रन दिए
रन चेज में वेस्टइंडीज के 5 बैटर्स आउट हो चुके थे। रोस्टन चेज और आंद्रे रसेल क्रीज पर थे, यहां विंडीज को जीत के लिए 18 बॉल पर 31 रन की जरूरत थी। ऐसे में कप्तान असद वाला खुद बॉलिंग करने आए। वाला ने इस ओवर में 18 रन खर्च कर दिए। चेज ने इस ओवर में दो चौके और एक छक्का जमाया। इसी ओवर में विंडीज की जीत तय हो गई। आखिरी 18 बॉल पर चेज-रसेल ने नाबाद 40 रनों की साझेदारी करके होस्ट टीम को जीत दिला दी। हार की वजहें 1. टॉप ऑर्डर फेल रहा, महज 24 रन बनाए
पहले बैटर कर रही पापुआ न्यू गिनी की बल्लेबाजी खराब रही। टीम ने पावरप्ले के अंदर 3 विकेट गंवा दिए थे। पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर 34/3 रहा। टॉप-3 बैटर्स महज 24 रन ही बना सके। 2. बाउ अकेले पड़े, किसी का साथ नहीं मिला
टीम की ओर से नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर रहे सेसे बाउ ने फिफ्टी लगाई। वे एक छोर संभाले खड़े रहे और दूसरी ओर से विकेट गिरते चले गए। उन्हें किसी अन्य बैटर का साथ नहीं मिला। 3. डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी
पापुआ न्यू गिनी के गेंदबाजों ने मजबूत शुरुआत के बाद बीच के ओवर्स में वेस्टइंडीज पर दबाव बनाया, लेकिन डेथ ओवर्स में इसे बरकरार नहीं रख सके। निकोलस पूरन के जीवनदान और असद वाला के आखिरी ओवर से मैच हार गए। फाइटर ऑफ द मैच 1. सेसे बाउ- अकेले डटे रहे और फिफ्टी जमाकर टीम का स्कोर 136 रन तक पहुंचाया। दूसरे छोर से विकेट गिरते चले गए। 2. जॉन कारिको- 136 रन के स्कोर के डिफेंड में किफायती गेंदबाजी की। अपने कोटे के 4 ओवर में 4.20 की इकोनॉमी से महज 17 रन खर्च किए और एक विकेट भी चटकाया।​​​​ निकोलस पूरन को आउट करके फिफ्टी पार्टनरशिप ब्रेक की। मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 वेस्टइंडीज- रोवमेन पॉवेल (कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, शेरफन रदरफोर्ड, आंद्रे रसल, अकील होसैन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी। पापुआ न्यू गिनी- असद वाला (कप्तान), टोनी उरा, लेगा साइका, सेसे बाउ, हीरी-हीरी, चार्ल्स अमीनी, किपलिंग डोरिगा, ऐली नाओ, चैड सोपेर, काबुआ मोरिया, जॉन कारिको।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments