Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousडिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड वर्ल्डकप से बाहर होने की कगार पर:ऑस्ट्रेलिया ने 36...

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड वर्ल्डकप से बाहर होने की कगार पर:ऑस्ट्रेलिया ने 36 रनों से हराया; अब अगले दोनों मुकाबले जीतने ही होंगे

वनडे वर्ल्डकप में 7वें नंबर पर रही इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप में भी खराब शुरुआत की है। स्कॉटलैंड के खिलाफ पहला मैच बारिश में धुलने के बाद टीम को दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रन की हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लिश टीम इस टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है। अब उसे अगले दोनों मुकाबले जीतने ही होंगे, अगर मैच रिजल्ट इंग्लैंड के फेवर में नहीं रहते तो टीम सुपर-8 से पहले ही बाहर हो जाएगी। बारबडोस के केनिंग्सटन ओवल में शनिवार रात इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन ही बना सकी। एडम जम्पा प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 4 ओवर पर 28 रन देकर 2 विकेट लिए। एनालिसिस से पहले ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल देखिए… इंग्लैंड को अगले दोनों मैच जीतने ही होंगे
17वें मैच के बाद इंग्लैंड ग्रुप-बी में चौथे स्थान पर है और टीम के खाते में महज एक अंक है, वहीं ऑस्ट्रेलिया 4, स्कॉटलैंड 3 और नामीबिया 2 अंक के साथ क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। अब वह तस्वीर, जहां इंग्लैंड मैच हार गया… यही वह मोमेंट है, जहां डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड टी-20 वर्ल्ड कप का 17वां मैच हार गई। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा ने अपने स्पेल के दूसरे ओवर में जोस बटलर को आउट किया। बटलर 42 रन बनाकर आउट हुए। जम्पा ने पिछले ओवर की पहली बॉल पर फिल सॉल्ट को आउट करके 73 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप ब्रेक की। इस जोड़ी ने पिछले ओवर में मिचेल स्टार्क पर 2 छक्के और एक चौका लगाया था। ऐसा लग रहा था कि सीजन का पहला 200+ का स्कोर आसानी से चेज हो जाएगा, लेकिन बटलर के आउट होने के बाद इंग्लिश टीम के विकेट गिरने लगे और टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन तक ही पहुंच सकी। AUS की जीत के हीरो 1. डेविड वॉर्नर
ओपनिंग करते हुए 16 बॉल पर 39 रन की अहम पारी खेली। उनकी पारी में 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उन्होंने 243.75 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। हेड के साथ 70 रन की ओपनिंग साझेदारी की। 2. ट्रैविड हेड
डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाई। 18 गेंद पर 34 रन बनाए। हेड ने 2 चौके और 3 छक्के जमाए। उन्होंने 188.89 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। 3. पैट कमिंस : अपने कोटे के 4 ओवर में 2 विकेट चटकाए। मिडिल ऑर्डर में पारी संभालने की कोशिश कर रहे मोइन अली और लियम लिविंगस्टन को आउट किया। कमिंस ने 5.80 की इकोनॉमी से महज 23 रन खर्च किए। 4. मार्कस स्टोयनिस : 8 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 3 ओवर में 24 देकर एक विकेट भी लिया। स्टोयनिस ने विल जैक्स को 10 रन के स्कोर पर आउट किया। ऐसे में इंग्लिश टीम ओपनर्स के झटकों से उबर नहीं सकी। इंग्लैंड की हार की 3 वजहें मैच का टर्निंग पॉइंट: एडम जम्पा
प्लेयर ऑफ द मैच एडम जम्पा कंगारू टीम के मैच विनर रहे। वे इंग्लिश पारी के 8वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और पहले ही बॉल में इंग्लिश ओपनर फिल सॉल्ट को आउट करके 73 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप ब्रेक की। फिर अगले ओवर में जोस बटलर को भी पवेलियन भेज दिया। जम्पा ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। फाइटर ऑफ द मैच- जोस बटलर
इंग्लिश कप्तान जोस बटलर फाइटर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने ओपन करते हुए 28 बॉल पर 42 रन बनाए और सॉल्ट के साथ 73 रनों की साझेदारी की। मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल साल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड। ऑस्ट्रेलिया : मिचेल मार्श (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments