Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousडु प्लेसिस ने लगाई 18 बॉल पर फिफ्टी:RCB ने अपना हाईएस्ट पावरप्ले...

डु प्लेसिस ने लगाई 18 बॉल पर फिफ्टी:RCB ने अपना हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर बनाया, टाइटंस पावरप्ले में 23 रन बना सकी; टॉप रिकॉर्ड्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 4 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 18 बॉल पर फिफ्टी लगाई, वह पावरप्ले में ही 64 रन बनाकर आउट हुए। यह पावरप्ले में किसी भी RCB बैटर का बेस्ट स्कोर रहा। बेंगलुरु ने पावरप्ले में 92 रन बनाए, यह टीम का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर रहा। दूसरी ओर गुजरात 23 रन ही बना सकी, जो उनका पावरप्ले में सबसे छोटा स्कोर रहा। RCB vs GT मैच के टॉप रिकॉर्ड्स… 1. गुजरात ने IPL 2024 का सबसे छोटा पावरप्ले स्कोर बनाया
गुजरात टाइटंस ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग की लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले के 6 ओवरों में 3 विकेट गंवा दिए और टाइटंस 23 ही रन बना सकी। यह IPL 2024 का सबसे छोटा पावरप्ले स्कोर रहा, इससे पहले पंजाब की टीम हैदराबाद के खिलाफ 27 रन ही बनी सकी थी। 2. गुजरात ने अपना भी सबसे छोटा पावरप्ले स्कोर बनाया
2022 की IPL चैंपियन गुजरात टाइटंस ने अपना भी सबसे छोटा पावरप्ले स्कोर बनाया। टीम 6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 23 रन बना सकी। इससे पहले इसी साल टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने ही होमग्राउंड पर 30 रन बना सकी थी। 3. डु प्लेसिस ने 18 बॉल पर फिफ्टी लगाई
RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने महज 18 बॉल पर फिफ्टी लगा दी। यह इस सीजन टीम के किसी भी बैटर की फास्टेस्ट फिफ्टी रही। इससे पहले रजत पाटीदार ने हैदराबाद के खिलाफ 19 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी। ओवरऑल यह टीम की दूसरी फास्टेस्ट फिफ्टी रही। उनसे पहले क्रिस गेल 2013 में पुणे के खिलाफ 17 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी। 4. डु प्लेसिस पावरप्ले में 60+ रन बनाने वाले RCB के पहले बैटर
फाफ डु प्लेसिस पावरप्ले के आखिरी ओवर में ही जोश लिटिल के खिलाफ 64 रन बनाकर आउट हुए। यह किसी भी RCB बैटर का पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर रहा। उनसे पहले क्रिस गेल ने 3 बार पुणे और पंजाब के खिलाफ 50-50 रन के स्कोर बना चुके हैं। 5. RCB ने अपना सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर बनाया
RCB ने पावरप्ले के 6 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए। यह टीम का पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले टीम हैदराबाद और कोच्चि के खिलाफ 79 रन बना चुकी है। 6. 23 पारियों बाद 10 रन के अंदर आउट हुए सुदर्शन
गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन 14 बॉल में 6 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें कैमरन ग्रीन ने कैच आउट कराया। वह IPL में 23 पारियों के बाद 10 रन से कम के स्कोर पर आउट हुए। वह अपने डेब्यू के बाद से लगातार 10 रन से ज्यादा के स्कोर बना रहे हैं। उनसे पहले मुंबई के लिए खेलते हुए हार्दिक पंड्या ने लगातार 20 पारियों में 10 से ज्यादा रन के स्कोर बनाए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments