Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousदिनेश कार्तिक ने बर्थडे पर संन्यास का ऐलान किया:वीडियो पोस्ट किया; 2...

दिनेश कार्तिक ने बर्थडे पर संन्यास का ऐलान किया:वीडियो पोस्ट किया; 2 ICC ट्रॉफी जीतने वाली इंडियन टीमों का हिस्सा रहे

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। कार्तिक आज यानी 1 जून को ही 39 साल के हुए हैं, इस मौके पर उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रिटारमेंट अनाउंस किया। उन्होंने रिटायरमेंट नोट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में कार्तिक के करियर के अहम पलों की फोटोज शामिल हैं। कार्तिक ने अपनी पोस्ट में लिखा- पिछले कुछ दिनों में मुझे जो स्नेह, समर्थन और प्यार मिला है, उससे मैं अभिभूत हूं। मैं उन सभी फैंस का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस भावना को संभव बनाया है। कुछ समय से इस बारे में बहुत सोचने के बाद, मैंने रिप्रेजेंटेटिव क्रिकेट खेलने से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास की घोषणा करता हूं और अपने खेल के दिनों को पीछे छोड़कर आगे आने वाली नई चुनौतियों के लिए तैयार हो रहा हूं। कार्तिक ने इस साल IPL के तुरंत बाद भारतीय लीग से संन्यास की घोषणा की थी। दिनेश कार्तिक की सोशल मीडिया पोस्ट…. करियर में 2 ICC ट्रॉफी जीती​​​​​​
दिनेश कार्तिक भारत के साथ 2 ICC ट्रॉफी जीत चुके है। इसमें 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है। कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। कार्तिक ने ICC ट्रॉफी के साथ ही साल 2010 और 2018 में भारत के साथ एशिया कप भी जीता है। कार्तिक ने साल 2022 में भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। कार्तिक ने एक IPL ट्रॉफी जीती
कार्तिक अब तक सभी IPL सीजन खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों में शामिल है। उन्होंने इस लीग में 257 मैच खेले और 26.32 की औसत से 4,842 रन बनाए। कार्तिक ने RCB के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स, गुजरात लायंस और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी खेला।​​​ उन्होंने इकलौती IPL ट्रॉफी साल 2013 में मुंबई इंडियंस में रहते जीती थी। कोच, कप्तान और वाइफ को शुक्रिया किया
कार्तिक के रिटायरमेंट पोस्ट पर संन्यास की घोषणा के अलावा लिखा, मैं अपने सभी कोच, कप्तान, सिलेक्टर्स, टीम के साथी और सपोर्ट स्टाफ के मेंबर्स का आभार व्यक्त करना चाहूंगा, जिन्होंने इस लंबी यात्रा को सुखद और आनंददायक बनाया है। हमारे देश में क्रिकेट खेलने वाले लाखों लोगों में से, मैं खुद को उन कुछ भाग्यशाली लोगों में से एक मानता हूं, जिन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है, और इतने सारे फैंस और दोस्तों की सद्भावना अर्जित करने के लिए और भी अधिक भाग्यशाली हूं। मेरे माता-पिता इन सभी सालों में पावर और समर्थन के स्तंभ रहे हैं, और मैं उनके आशीर्वाद के बिना वह नहीं होता जो मैं हूं। मैं दीपिका (वाइफ) का भी बहुत आभारी हूं, जो खुद एक प्रोफेशनल प्लेयर हैं, जिन्होंने अक्सर मेरे साथ चलने के लिए अपना करियर रोक दिया। बेशक, हमारे लिजेंडरी गेम के सभी फैंस और फॉलोवर्स का बहुत-बहुत धन्यवाद। आपके समर्थन और शुभकामनाओं के बिना क्रिकेट और क्रिकेटरों का अस्तित्व नहीं रह जाता।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments