Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousदिल्ली की जीत से राजस्थान IPL-प्लेऑफ में पहुंची:लखनऊ 19 रन से हारी;...

दिल्ली की जीत से राजस्थान IPL-प्लेऑफ में पहुंची:लखनऊ 19 रन से हारी; ईशांत शर्मा को 3 विकेट, पोरेल-स्टब्स की फिफ्टी

दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हरा दिया। रविवार को दिल्ली की इस जीत से राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई है। वहीं, DC 14 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल के 5वें नंबर पर आ गई है। दूसरी ओर, लखनऊ 12 अंक के साथ 7वें नंबर पर है। अब LSG को 17 मई को मुंबई से जीतना ही होगा। अरुण जेटली स्टेडियम में लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। दिल्ली ने होमग्राउंड पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में लखनऊ 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन ही बना सकी। ईशांत शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 34 रन देकर 3 विकेट झटके। रोचक फैक्ट प्लेयर्स परफॉर्मेंस : पोरेल-स्टब्स की फिफ्टी, शर्मा ने 3 विकेट लिए
DC से अभिषेक पोरेल ने 33 बॉल पर 58 रन की पारी खेली, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 बॉल पर नाबाद 57 रन बनाए। शाई होप ने 38 और कप्तान ऋषभ पंत ने 33 रन बनाए। नवीन-उल-हक ने 2 विकेट झटके। अरशद खान और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला। LSG से निकोलस पूरन ने 61 रन की पारी खेली। अरशद खान ने नाबाद 58 रन बनाए। ईशांत शर्मा ने 3 विकेट झटके। अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद और ट्रिस्टन स्टब्स ने एक-एक विकेट लिए। एक बैटर रनआउट हुआ। DC के मैच विनर्स ग्राफिक्स में LSG के खिलाड़ियों का प्रदर्शन लखनऊ की हार के कारण यहां से मैच रिपोर्ट… 2 रन पर पहला झटका, पोरेल-होप ने संभाला
दिल्ली ने 2 रन पर जैक फ्रेजर-मैगर्क का विकेट गंवा दिया था। यहां से अभिषेक पोरेल और शाई होप ने 92 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। स्टब्स-पटेल ने 200 पार पहुंचाया
निचले क्रम में ट्रिस्टन स्टब्स ने अक्षर पटेल के साथ 50 रनों की नाबाद साझेदारी करके दिल्ली को 208 रन के स्कोर तक पहुंचाया। रन चेज में लखनऊ के 4 विकेट पावरप्ले के अंदर गिर
रन चेज कर रही लखनऊ ने शुरुआती चार विकेट पावरप्ले के अंदर ही गंवा दिए, तब टीम का स्कोर 44 रन था। मिडिल ऑर्डर में बड़ी साझेदारी नहीं
रन चेज में लखनऊ की ओर निकोलस पूरन और अरशद खान ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को रन चेज में बनाए रखा, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), जैक फ्रेजर-मैगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, रसिख सलाम, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, गुलबदीन नैब, खलील अहमद। इम्पैक्ट: ईशांत शर्मा। लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोयनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, युद्धवीर सिंह, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान। इम्पैक्ट: आयुष बडोनी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments