Saturday, July 27, 2024
HomeGovt Jobsदिल्ली-NCR के 100 स्कूलों में बम होने की धमकी:बम स्क्वॉड-पुलिस और फायर...

दिल्ली-NCR के 100 स्कूलों में बम होने की धमकी:बम स्क्वॉड-पुलिस और फायर ब्रिगेड टीमें पहुंचीं, स्कूलों को खाली कराया, पिछले साल 4 स्कूलों को मिली थी धमकी

दिल्ली-NCR के करीब 100 स्कूलों में बम रखा होने की धमकी भेजी गई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ये धमकी एक ही ई-मेल से भेजी गई है। ये ई-मेल आज सुबह 5:36 बजे भेजा गया है। इनमें द्वारका और नोएडा के DPS, मयूर विहार का मदर मैरी और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल जैसे हाई प्रोफाइल स्कूल शामिल हैं। इस धमकी के बाद छात्रों को आनन-फानन में घर भेज दिया गया है। सभी स्कूलों में दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, दमकल की गाड़ियां और एम्बुलेंस पहुंच गई हैं। बम की तलाशी की जा रही है। साथ ही ई-मेल भेजने वाले का भी पता लगाया जा रहा है। 100 स्कूलों को भेजा मेल DPS द्वारका, DPS वसंत कुंज, DPS नोएडा, DPS रोहिणी, ग्रीन वैली नजफगढ़, DAV पीतमपुरा, मदर मैरी स्कूल मयूर विहार, संस्कृति स्कूल, DAV साउथ वेस्ट और एमिटी साकेत के नाम सामने आए हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 100 स्कूलों को धमकी भरा मेल भेजा गया है। गृह मंत्रालय ने कहा यह होक्स मेल भी हो सकता है
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कई स्कूलों में बम की धमकी भरे ईमेल मामले पर कहा, कि डरने की जरूरत नहीं है। ये हॉक्स मेल भी हो सकता है। प्रोटोकॉल के तहत एक्शन लिया जा रहा है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, कुछ स्कूलों को बुधवार सुबह बम की धमकी मिली. छात्रों को घर भेजकर स्कूल परिसर की तलाशी की गई। लेकिन अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।
स्कूलों में बम की धमकी मिलने पर नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला ने कहा कि हमने सभी स्कूलों की तलाशी ली है लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। मेल किसने कहां से भेजा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक पुलिस को यही पता लगा है कि धमकी वाला मेल देश के ही किसी हिस्से से स्कूलों को भेजा गया है। शक है कि आईपी एड्रेस एक है और सर्वर विदेश में हो सकता है। दिल्ली पुलिस ने कहा- हमारी कोशिश, कोई घबराए ना
दिल्ली पुलिस के डीसीपी रोहित मीणा ने कहा कि हमारी कोशिश यही है कि पेरेंट्स घबराए नहीं। हमारी प्राथमिकता स्कूलों और बच्चों की सुरक्षा है। हमने पेरेंट्स से बात भी की है। ACP (लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीना ने बताया- DPS नोएडा में बम की धमकी के बारे में ईमेल के जरिए सूचना मिली थी। नोएडा पुलिस, फायर टेंडर और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं। छात्रों को घर वापस भेज दिया गया है। जांच चल रही है। अभी तक हमें कुछ नहीं मिला है। दिल्ली में पिछले साल 4 स्कूलों को धमकी मिली थी
दिल्ली में पिछले साल चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। 16 मई 2023 को दिल्ली के साकेत में एक स्कूल को बम की धमकी से जुड़ा एक ई-मेल मिला था। इसके पहले 12 मई 2023 को दिल्ली के सादिक नगर के इंडियन पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह भी धमकी स्कूल के ई-मेल पर आई थी। इसके बाद 25 अप्रैल 2023 को दिल्ली-मथुरा रोड पर स्थित DPS स्कूल में ई-मेल के जरिए बम रखने की सूचना मिली थी। 12 अप्रैल 2023 को दिल्ली के सादिक नगर में द इंडियन स्कूल को भी एक धमकी भरा ई-मेल मिला। ये सभी धमकियां अफवाह साबित हुईं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments