Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousदुबे और पंड्या को प्लेइंग इलेवन में साथ होना चाहिए:इरफान बोले -दोनों...

दुबे और पंड्या को प्लेइंग इलेवन में साथ होना चाहिए:इरफान बोले -दोनों ऑलराउंडर भारतीय टीम को बॉलिंग डेप्थ देंगे, जडेजा नंबर-8 पर बल्लेबाजी करें

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। इरफान पठान का मानना है कि टीम की प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पंड्या के साथ ही शिवम दुबे को भी बतौर ऑलराउंडर शामिल किया जाना चाहिए। वहीं, रवींद्र जडेजा दुबे-पंड्या के बाद नंबर-8 पर बल्लेबाजी करें। इससे टीम इंडिया को बॉलिंग में डेप्थ और बैटिंग में मदद मिलेगी। पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ का मानना है कि शिवम दुबे बल्लेबाजी करने के लिए हार्दिक पंड्या के ऊपर आए। दोनों खिलाड़ी स्टार स्पोर्ट्स एक्सपर्ट पैनल का हिस्सा हैं। दोनों ने सोमवार को स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम शो में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम से जुड़े सवालों के जवाब दिए… दुबें नंबर-6 पर बल्लेबाजी करें- कैफ
मोहम्मद कैफ का मानना है कि शिवम दुबे को नंबर-6 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। कैफ बोले, रोहित-यशस्वी ओवन करें, कोहली-सूर्या नंबर 3 और नंबर 4 पर आए। विकेटकीपर ऋषभ पंत नंबर-5 पर बल्लेबाजी करें। इसके बाद शिवम दुबे को आना चाहिए। वहीं, हार्दिक पंड्या को नंबर-7 और रवींद्र जडेजा को नंबर-8 पर लाए। इसके बाद कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह बल्लेबाजी करें। रिंकू और बिश्नोई को टीम में होना था- पठान
रिंकू के 15 मेंबर स्क्वाड में सिलेक्शन नहीं होने पर पठान बोले, मैं बहुत निराश हूं कि रिंकू सिंह टीम में नहीं हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि रिंकू मैच फिनिश करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे। उन्होंने पिछले साल अपनी फ्रेंचाइजी (कोलकाता नाइट राइडर्स) के लिए मैच फिनिश किए और जब वह भारत के लिए खेले, तो उन्होंने यही भूमिका भी निभाई। पठान आगे बोले, एक बार जब आपका स्ट्राइक-रेट 170 हो और औसत 60-70 के करीब हो, और फिर आपको नहीं चुना गया, तो आप बहुत निराश होंगे। इसके अलावा मुझे लगा कि बिश्नोई टी-20 में नंबर 6 रैंकिंग बॉलर होने के बावजूद चूक गए। उनके पास बॉलिंग के साथ ही शानदार फील्डिंग एबिलिटी भी है। रोहित के साथ यशस्वी ही ओपन करें- पठान इरफान पठान ने रोहित-कोहली के ओपनिंग कॉम्बिनेशन पर कहा, कोहली IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ओपनर के रूप में रन-चार्ट में सबसे आगे रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए रोहित के साथ उनके ओपनिंग करने से टीमों में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और बाएं हाथ के स्पिनर परेशान कर सकते हैं। यशस्वी जायसवाल के रोहित के साथ ओपनिंग करने से भारत को इस चुनौती से निपटने में मदद मिलेगी। यशस्वी आक्रामक हैं और बाएं हाथ के स्पिनर की चुनौती का भी सामना करेंगे। इसलिए, मुझे लगता है कि यशस्वी को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए। मोहम्मद कैफ ने भी इस बात का समर्थन किया। वे बोले, मैं जायसवाल और रोहित को ओपनिंग करते हुए देखना चाहूंगा, क्योंकि कोहली को तीसरे नंबर पर रहना होगा। कोहली IPL में ओपनिंग करते हैं, लेकिन ICC इवेंट में तीसरे नंबर पर रहते हुए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। आपको किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जिसके पास तीसरे नंबर पर अनुभव हो और वह बल्लेबाजी कर सके। यशस्वी के ओपनिंग करने और कोहली के डगआउट में होने से विपक्षी टीम पर दबाव होगा कि विराट को अभी भी बल्लेबाजी के लिए आना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments