Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousदोहा डायमंड लीग 2024:नीरज अपने खिताब का बचाव करने उतरेंगे; किशोर जेना...

दोहा डायमंड लीग 2024:नीरज अपने खिताब का बचाव करने उतरेंगे; किशोर जेना डेब्यू करेंगे

टोक्यो ओलिंपिक गोल्ड मेडल विजेता जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा आज रात दोहा डायमंड लीग 2024 में अपने खिताब का बचाव करने के लिए उतरेंगे। नीरज आज कतर स्पोर्ट्स क्लब में होने वाली दोहा डायमंड लीग 2024 में अपने सीजन की शुरुआत करेंगे। नीरज ने पिछले सीजन दोहा डायमंड लीग में गोल्ड जीता था। दोहा में मेंस जेवलिन थ्रो इवेंट में एशियन गेम्स के सिल्वर मेडल विजेता किशोर जेना भी हिस्सा लेंगे, जो डायमंड लीग में डेब्यू करेंगे। ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने थे नीरज
नीरज एक साथ ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप दोनों का गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। उन्होंने 2021 में हुए टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड जीता था। भारत ओलिंपिक में साल 1900 से शिरकत कर रहा है, लेकिन ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में नीरज से पहले किसी भारतीय ने गोल्ड छोड़िए किसी भी कलर का मेडल नहीं जीता था। नीरज से पहले मिल्खा सिंह और पीटी उषा का अलग-अलग ओलिंपिक में चौथे स्थान पर रहना भारत का बेस्ट परफॉर्मेंस था। क्या है डायमंड लीग
डायमंग लीग एथलेटिक्स (ट्रैक और फिल्ड) का एक टूर्नामेंट है, जिसमें एथलेटिक्स के 16 इवेंट (मेंस और विमेंस) होते हैं। यह हर साल दुनिया के अलग-अलग शहरों में आयोजित किया जाता है। डायमंड लीग एथलेटिक्स सीरीज हर साल मई से सितंबर तक आयोजित की जाती है और सीजन का समापन डायमंड लीग फाइनल के साथ होता है। आमतौर पर डायमंड लीग के सीजन में प्रतियोगिताओं की संख्या 14 होती है, जिसमें फाइनल भी शामिल होता है, लेकिन कभी-कभी यह संख्या बदल जाती है। हर इवेंट में टॉप-8 खिलाड़ियों को पॉइंट्स मिलते हैं, पहले नंबर के खिलाड़ी को 8 और 8वें नंबर के खिलाड़ी को एक पॉइंट मिलता है। 13 इवेंट के बाद सभी खिलाड़ियों के पॉइंट्स काउंट होते हैं। टॉप-10 पोजिशन पर फिनिश करने वाले खिलाड़ियों को डायमंड लीग फाइनल में जगह मिलती है। इसमें जीतने वाले खिलाड़ी को डायमंड लीग विजेता की ट्रॉफी और कैश प्राइज मिलता है। कहां देख सकेंगे मैच
दोहा डायमंड लीग 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग Jio सिनेमा पर उपलब्ध होगी। मेंस जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता का भारत में स्पोर्ट्स18 टीवी चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। नीरज चोपड़ा का मैच भारतीय टाइमिंग के मुताबिक आज को रात 10:10 बजे शुरू होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments