Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousधवल कुलकर्णी बने मुबंई टीम के बॉलिंग मेंटॉर:पिछले सीजन टीम के साथ...

धवल कुलकर्णी बने मुबंई टीम के बॉलिंग मेंटॉर:पिछले सीजन टीम के साथ बतौर खिलाड़ी बने थे रणजी चैंपियन

पूर्व भारतीय ​​​​​पेसर धवल कुलकर्णी को मुंबई डोमेस्टिक टीम का बॉलिंग मेंटॉर नियुक्त किया गया है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अजिंक्य नाइक ने बताया, 2024-25 घरेलू सीजन के लिए धवल कुलकर्णी को बॉलिंग मेंटॉर चुना गया है। धवन पिछले सीजन तक मुंबई रणजी टीम का हिस्सा थे। उन्होंने टीम को 42वां टाइटल दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। धवल को 2014 और 2016 में भारत के लिए खेलने का मौका मिला था, उन्होंने इस बीच 12 वनडे और 2 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले और कुल 22 विकेट लिए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में धवल के 285 विकेट
धवन कुलकर्णी ने मुंबई की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 96 मैच खेलते हुए 285 विकेट लिए। उन्होंने 2008 में हैदराबाद के खिलाफ एक इंनिंग में 7 विकेट लेकर अपना बेस्ट प्रदर्शन किया था। अपने रणजी करियर में वे 15 बार 5 विकेट-हॉल ले चुके हैं। क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया, मैं उसको वापस करना चाहता हूं- कुलकर्णी
मुंबई के रणजी ट्रॉफी जीतने के बाद अपने संन्यास के ऐलान करते हुए कुलकर्णी ने कहा था कि क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मैं उसे वापस करना चाहता हूं। चाहे मुझे कोच या कोई भी रोल मिले। मैं भविष्य में जो भी कुछ करूंगा क्रिकेट के इर्द-गिर्द ही करूंगा। सुनील गावस्कर को MCA करेगा सम्मानित
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन भारतीय क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर को उनके 75वें जन्मदिन पर सम्मानित करेगा। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अजिंक्य नाइक ने बताया कि काउंसिल के अध्यक्ष अमोल काले और एपेक्स काउंसिल ने इसका संयुक्त फैसला किया है। गावस्कर ने भारत के लिए 125 टेस्ट और 108 वनडे खेले है। टेस्ट में उनके नाम 10 हजार से भी ज्यादा रन है। गावस्कर रणजी क्रिकेट मुंबई की ओर से खेलते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments