Sunday, September 15, 2024
HomeMiscellaneousधोनी की पोस्ट- अपनी टीम बना रहा हूं:रैना बोले- ऑल द बेस्ट,...

धोनी की पोस्ट- अपनी टीम बना रहा हूं:रैना बोले- ऑल द बेस्ट, यूजर ने कहा- मेरा भाई ऑलराउंडर है, चांस दे दो

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी अपनी खुद की टीम बना रहे हैं। 42 साल के धोनी ने बुधवार को एक सोशल पोस्ट में लिखा- ‘छलांग लगाने का समय…यह वह करने का समय है, जो मायने रखता है। मैं अपनी खुद की टीम शुरू कर रहा हूं।’ धोनी की इस पोस्ट पर पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर सुरेश रैना ने उन्हें ऑल द बेस्ट माही भाई भी कहा। धोनी की इस पोस्ट को ढाई यूजर्स शेयर कर चुके हैं। इसमें अब तक 96 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं। कोई उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है, तो कोई अगले सीजन में भी खेलने की अपील कर रहा है। एक यूजर ने तो अपने भाई को टीम में शामिल करने की सिफारिशे भी की। उसने लिखा कि मेरा भाई पेस बॉलिंग ऑलराउंडर है, उसे भी मौका दे दो। हालांकि, उनकी इस पोस्ट को एक कार के एड के तौर पर देखा जा रहा है। धोनी की सोशल मीडिया पोस्ट… सुरेश रैना की इंस्टाग्राम स्टोरी… रांची में बाइक चलाते दिखे थे
धोनी 2 दिन पहले रांची में बाइक चलते दिखे थे। सोमवार को सोशल मीडिया में धोनी का एक वीडियो पोस्ट हुआ, जिसमें वे अपनी पसंदीदा यामहा Rx-100 बाइक में घूमते नजर आ रहे हैं। यश दयाल के ओवर में जमाया था 110 मीटर का छक्का
धोनी ने 4 दिन पहले 18 मई को बेंगलुरु के गेंदबाज यश दयाल के ओवर में 110 मीटर का छक्का जमाया था, हालांकि वे CSK को प्लेऑफ में पहुंचाने में नाकाम रहे थे। धोनी ने 13 बॉल पर 3 चौके और एक छक्के के सहारे 25 रन की पारी खेली थी। इस मुकाबले को बेंगलुरु ने 27 रन से जीता था। सीजन में 220.54 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए
धोनी ने मौजूदा सीजन के 14 मैचों में 161 रन बनाए। उन्होंने 220.54 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की। धोनी ने सीजन में 14 चौके और 13 छक्के जमाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments