इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 27 रन से हरा दिया। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB ने 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। CSK 7 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। मुकाबले में एमएस धोनी ने 110 मीटर का सिक्स लगाया। वहीं, फाफ डु प्लेसिस के रनआउट पर कॉन्ट्रोवर्सी हो गई। दूसरी पारी में कप्तान डु प्लेसिस ने शानदार जंपिंग कैच भी लपका। मैच मोमेंट्स… 1. कोहली ने स्टेडियम की छत पर छक्का मारा
विराट कोहली ने चिन्नास्वामी स्टेडियम की छत पर सिक्स लगा दिया। तीसरे ओवर की पहली बॉल पर तुषार देशपांडे ने कोहली को शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल फेंकी। इसपर कोहली ने फ्लिक लगाया और बॉल सिक्स के लिए डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर गई। बॉल सीधे स्टेडियम की छत पर जा गिरी। 2. बारिश ने खेल रुका
बारिश के कारण पहली पारी में खेल रोकना पड़ा। मैच शुरु होने के तीन ओवर बाद ही बारिश शुरु हो गई। तब RCB का स्कोर 31/0 था। विराट कोहली 19 रन और फाफ डु प्लेसिस 12 रन बनाकर नाबाद थे। करीब आधे घंटे बाद मैच फिर शुरू हुआ। 3. डेरिल मिचेल ने लिया जगलिंग कैच
मुकाबले में डेरिल मिचेल ने विराट कोहली को आउट करने के लिए बाउंड्री पर शानदार कैच लिया। RCB की पारी के 10वें ओवर में विराट आउट हुए। इस ओवर में मिचेल सैंटनर एक तेज बॉल फेंकी जो अंदर की ओर आई। विराट ने इसे सिक्स के लिए खेला। मिचेल इस दौरान लॉन्ग ऑन पर खड़े थे। मिचेल ने बॉल पर नजरें जमाई रखी और पहले गेंद को बाउंड्री के अंदर फेंका, बाहर गए और फिर अंदर आकर शानदार कैच लपका। 4. फाफ डु प्लेसिस के रनआउट पर कॉन्ट्रोवर्सी
RCB के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के रनआउट को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी हो गई। 13वें ओवर की आखिरी बॉल पर मिचेल सैंटनर ने फुल लेंथ गेंद फेंकी। स्ट्राइक पर बल्लेबाजी कर रहे रजत पाटीदार ने इसे सामने की ओर खेला। इस दौरान बॉल सैंटनर के हाथों से होकर नॉन स्टाइकर एंड के स्टंप्स पर जा लगी। नॉन स्ट्राइक एंड पर फाफ डु प्लेसिस थे। CSK की रनआउट अपील पर अंपायर ने इसे थर्ड अंपायर को रेफर किया। स्क्रीन पर देखा गया कि जब बॉल स्टंप से लगी तब डु प्लेसिस का बल्ला हवा में था। हालांकि यह स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहा था। अंपायर ने कई रीप्ले देखने के बाद आखिरकार डु प्लेसिस को आउट दे दिया। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई फैंस असहमत दिखे।उनका मानना था कि डु प्लेसिस का बल्ला जमीन पर था और वे नॉटआउट थे। 5. दयाल ने लिया लो कैच
CSK की इनिंग्स की पहली ही बॉल पर RCB को विकेट मिल गया। ग्लेन मैक्सवेल पहली गेंद फेंकने आए। ओवर की पहली ही बॉल पर ऋतुराज गायकवाड ने शॉर्ट फाइन पर शॉट खेला। वहां फील्डिंग कर रहे यश दयाल आगे आए और गायकवाड का लो कैच ले लिया। 6. कार्तिक से जडेजा का कैच छूटा
RCB के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने रवींद्र जडेजा को जीवनदान दे दिया। 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर कैमरन ग्रीन ने बाउंसर फेंकी। बॉल जडेजा के बल्ले से लगकर विकेटकीपर की ओर गई। लेकिन बॉल थोड़ी आगे की ओर रही और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक कैच नहीं लपक सके। इस कारण जडेजा को जीवनदान मिल गया। 7. फाफ डु प्लेसिस ने लिया सैंटनर का कैच
CSK की इनिंग्स के 14वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने ऑफ-स्टंप के बाहर फुल टॉस गेंद फेंकी, फ्रंट फुट पर सेंटनर ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके बल्ले के निचले हिस्से से लगी। बॉल एक्ट्रा कवर की दिशा में हवा में जा रही थी, लेकिन फाफ डु प्लेसिस ने शानदार छलांग लगाई, अपना दाहिना हाथ बढ़ाया और गेंद को एक हाथ से पकड़ ली। 8. धोनी ने लगाया 110 मीटर का सिक्स
CSK की इनिंग्स के आखिरी ओवर में यश दयाल ने एमएस धोनी को फुल टॉस फेंकी। इसपर धोनी ने पुल किया और पीछे की ओर फाइन लेग पर 110 मीटर का सिक्स लगा दिया। मैच में बने रिकॉर्ड्स…. 1. RCB ने CSK के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाया
RCB ने CSK के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाया। टीम ने कुल 218 रन बनाए। इसके साथ ही टीम ने अपने 2023 के रिकॉर्ड की बराबरी की। टीम ने साल 2023 में भी चिन्नास्वामी स्टेडियम में 218 रन बनाए थे। इसमें उसे हार मिली थी। हालांकि 2024 में उसे जीत हासिल हुई। 2. शार्दूल CSKके दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज
शार्दूल ठाकुल CSK के दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज बने। उन्होंने RCB के खिलाफ मैच में कुल 61 रन दिए। इस लिस्ट में टॉप पर लुंगी एनगिडी है। एनगिडी ने साल 2021 में MI के खिलाफ दिल्ली के मैदान पर 4 ओवर में 62 रन दिए थे।
धोनी ने लगाया 110 मीटर का सिक्स:डुप्लेसिस ने लिया एक हाथ से फ्लाइंग कैच, रनआउट पर हुई कॉन्ट्रोवर्सी; मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स
RELATED ARTICLES