Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousनीदरलैंड ने नेपाल को 6 विकेट से हराया:प्रिंगल-वान बीक की जोड़ी ने...

नीदरलैंड ने नेपाल को 6 विकेट से हराया:प्रिंगल-वान बीक की जोड़ी ने 106 रन पर रोका; मैक्स ओडॉड की फिफ्टी से रनचेज आसान

टी-20 वर्ल्ड कप में मंगलवार को एक और लो-स्कोरिंग मैच देखने को मिला। डलास के मैदान पर नेपाल ने नीदरलैंड के सामने जीत के लिए 107 रन का टारगेट रखा, जिसे चेज करने में नीदरलैंड को भी 18.4 ओवर ओवर लग गए। इतना ही नहीं, टीम ने रन चेज में 4 विकेट भी गंवा दिए। 20 रन देकर 3 विकेट लेने वाले टिम प्रिंगल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम की ट्रिकी पिच पर पूरे मुकाबले में महज दो बार एक ओवर में 10 से ज्यादा रन बने, हालांकि मैक्स ओडॉड ने 48 बॉल पर नाबाद 54 रन की पारी खेली। उन्होंने चार चौके और एक छक्का जमाया। बारिश के कारण आधे घंटे देरी से शुरू हुआ मैच
डलास में बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी हुई। यह मुकाबला करीब आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ। यह दोनों टीमों के लिए टूर्नामेंट का पहला मैच है। प्लेयर्स परफॉर्मेंस : मैक्स ओडॉड की फिफ्टी, प्रिंगल-वान बीक को 3-3 विकेट
नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली, जबकि अनिल साहा ने 11 रन बनाए। डच टीम से टिम प्रिंगल और लोगन वान बीक ने 3-3 विकेट झटके। पॉल वैन मीकेरेन और बेस डी लीडे को 2-2 विकेट मिले। रन चेज में मैक्स ओडॉड के अलावा, विक्रमजीत ने 22 और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 14 रन का योगदान दिया। सोमपाल कामी, दीपेंद्र एरी और अविनाश बोहरा को एक-एक विकेट मिला। नीदरलैंड की जीत के हीरो नेपाल के खिलाड़ियों प्रदर्शन नेपाल की हार के कारण खराब शुरुआत की, ओपनर्स पावरप्ले में आउट
टॉस हारकर बैटिंग कर रही नेपाल की शुरुआत खराब रही। टीम के ओपनर्स पावरप्ले के अंदर ही पवेलियन लौट गए। कुशल भुर्तेल 7 और आसिफ शेख 4 रन ही बना सके। टीम ने शुरुआती 6 ओवर में महज 29 रन बनाए। लगातार विकेट गंवाए, 106 रन पर ऑलआउट
नेपाल की टीम लगातार विकेट गंवाती रही। टीम का कोई बल्लेबाज टिकाऊ बल्लेबाजी नहीं कर सका। कप्तान रोहित पौडेल ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी 25 रन की हई, जो अनिल साह और पौडेल के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई। नीदरलैंड के बैटर्स पर दबाव नहीं बना सके गेंदबाज
107 रन का टारगेट चेज कर रही नीदरलैंड ने महज 3 रन पर पहला विकेट गंवाया। यहां नेपाल के गेंदबाज दबाव नहीं बना सके और मैक्स ओडॉड ​​​​​​​ने विक्रमजीत के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 बॉल पर 40 रन की अहम साझेदारी कर डाली। मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन नेपाल: रोहित कुमार (कप्तान), कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), अनिल साह, कुशाल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, अविनाश बोहरा, सागर धाकल। नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान व विकेटकीपर), माइकल लेविट, मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, बेस डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, लोगन वान बीक, टिम प्रिंगल,पॉल वैन मीकेरेन और विवियन किंगमा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments