Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousनोवाक जोकोविच ने रोजर फेडरर की बराबरी की:रिकॉर्ड 369वां ग्रैंड स्लैम मैच...

नोवाक जोकोविच ने रोजर फेडरर की बराबरी की:रिकॉर्ड 369वां ग्रैंड स्लैम मैच जीता; दो सेट पिछड़ने के बाद मुसेटी को हराया

वर्ल्ड के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच फ्रें ओपन 2024 के चौथे राउंड में पहुंच गए हैं। उन्होंने रविवार के सुबह 3 बजे (IST) तक चले मैच में इटली के लोरेंजो मुसेटी के खिलाफ संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की। जोकोविच की ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में यह 369वीं जीत है और इसी के साथ उन्होंने रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। जोकोविच और मुसेटी के बीच मेंस सिंगल्स के तीसरे राउंड का मैच चार घंटे और 29 मिनट तक चला। जोकोविच ने मुसेटी को 7-5, 6-7 (6), 2-6, 6-3, 6-0 से हराया। मुसेटी ने जब लगातार दो सेट जीते तो लग रहा था कि जोकोविच के लिए वापसी करना मुश्किल होगा, लेकिन 24 ग्रैंड स्लैम जीत चुके खिलाड़ी ने वापसी करते हुए मुकाबला अपने नाम किया। सबालेंका ने बडोसा को हराया
दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी आर्यना सबालेंका को कोर्ट फिलिप चैटियर कोर्ट पर फायदा मिला, उन्होंने करीबी दोस्त पाउला बडोसा को हराने के लिए वापसी की। दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन सबालेंका ने आखिरी 11 गेम में से 10 जीतकर स्पैनियार्ड को 7-5, 6-1 से हराया। ओपन एरा में 24 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी
जोकोविच ओपन एरा में 24 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं। जोकोविच इससे पहले सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (मेंस और विमेंस सिंग्लस) जीतने के मामले में सेरेना विलियम्स (23 ग्रैंड स्लैम) की बराबरी पर थे। मार्गरेट कोर्ट भी कुल 24 ग्रैंड स्लैम जीती हैं, लेकिन उनमें से 13 टाइटल ओपन एरा से पहले अपने नाम की थीं। टेनिस में 1968 में ओपन एरा की शुरुआत हुई जब सभी खिलाड़ियों (एमेच्योर और प्रोफेशनल) को चारों ग्रैंड स्लैम में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई। इसे ओपन एरा कहा जाता है। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें… वर्ल्‍डकप इंडेप्‍थ रिपोर्ट-8, सुपर-8 में भारत से भिड़ सकते हैं ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड:17 दिन में 40 ग्रुप मैच, एक सेमीफाइनल में रिजर्व-डे नहीं 10 सितंबर 2023, एशिया कप सुपर-4 मैच और भारत-पाकिस्तान आमने-सामने। भारत बैटिंग के लिए उतरा, रोहित शर्मा और शुभमन बढ़िया खेल रहे थे। दोनों की फिफ्टी पूरी हुई ही थी कि 17वें ओवर में रोहित और 18वें ओवर में गिल भी आउट हो गए। क्रीज पर कोहली और राहुल दोनों नए बल्लेबाज थे। यहां से मैच पाकिस्तान के फेवर में जा सकता था। 25वें ओवर में बारिश हुई और मैच रुक गया। पूरी खबर… अमेरिका ने कनाडा को 7 विकेट से हराया:जोन्स ने सिक्स लगाकर जिताया, नाबाद 94 रन बनाए; गौस के साथ 131 रन की साझेदारी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में अमेरिका ने कनाडा को 7 विकेट से हरा दिया। अमेरिका ने डलास के ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। कनाडा ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 194 रन बनाए। जवाब में USA 17.4 ओवर में तीन विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। पूरी खबर…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments