Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousन्सुबुगा ने की टी-20 वर्ल्ड कप की सबसे इकोनॉमिकल बॉलिंग:लो स्कोरिंग मैच...

न्सुबुगा ने की टी-20 वर्ल्ड कप की सबसे इकोनॉमिकल बॉलिंग:लो स्कोरिंग मैच में PNG के प्लेयर्स ने छोड़े कई कैच, मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स

टी-20 वर्ल्ड कप का 9वां मुकाबला युगांडा और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला गया। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। फ्रैंक न्सुबुगा ने वर्ल्ड कप की सबसे इकोनॉमिकल गेंदबाजी की और 2 विकेट भी चटकाए। वहीं, PNG की खराब फील्डिंग के चलते युगांडा 3 विकेट से मैच जीतने में कामयाब रहा। मैच में मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स… 1. युगांडा के कीपर सेसाजी ने किया सियाका को रनआउट
युगांडा के जुमा मियागी ने 7वें ओवर की 5वीं गेंद बैक ऑफ द लेंथ फेंकी। लेगा सियाका ने उछाल देखते हुए थर्ड मैन की ओर शॉट किया और पहला रन तेजी से लेने के बाद दूसरे के लिए वापस लौट गए। उन्होंने समय रहते क्रीज पर पहुंचने के लिए डाइव लगाई। लेकिन, कीपर साइमन सेसाजी ने उन्हें रनआउट कर दिया। ​​​​​​फॉर्म में चल रहे सियाका 12 रन पर आउट हो गए। 2. कप्तान असद वाला ने नकरानी को किया कैच एंड बोल्ड
पापुआ न्यू गिनी के कप्तान असद वाला ने 7वें ओवर की तीसरीं गेंद दिनेश नाकारानी को फुल टॉस फेंकी। नाकरानी ने पीछे हटकर शॉट खेला और उन्होंने वापस गेंद को वाला की तरफ फेंका। फॉल ऑन पुरा करने के बाद असद वाला ने नाकारानी को कॉट एंड बोल्ड किया। 3. चार्ल्स अमीनी ने रियाजत अली का कैच छोड़ा
युगांडा की इनिंग्स के 9वें ओवर में चाड सोपर ने पहली दो गेंद डॉट फेंकने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच रियाजत अली को बाहर की तरफ हाड लेंथ गेंद की। रियाजत ने लाइन पर स्वीप शॉट खेला। लेकिन, सही से टाइम न होने के कारण बल्ले का बाहरी हिस्सा लगते हुए गेंद ऊपर उछल गई। बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े अमिनी ने एक आसान से कैच को छोड़ दिया। यह ड्रॉफ PNG को बहुत महंगा पड़ा। इस दौरान रियाजत 8 रन पर थे। उन्होंने आगे चलकर 33 रन की मैच विनिंग पारी खेली। 4. असमंजस में रनआउट हुए मियाजी
पापुआ न्यू गिनी के एली नाओ ने 14वें ओवर में रिजायत को फुलर गेंद की। रियाजत अली ने गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ फ्लिक किया। दूसरे छोर पर खड़े मियाजी ने पहला रन आसानी से लिया। दूसरे रन के लिए दोनों के बीच रन असमंजस होने लगी। लेकिन रियाजत रन के लिए दौड़ पड़े। इसके कारण मियाजी समय रहते क्रीज पर नहीं पहुंच सके और रनआउट हो गए। ​​​​​​​ मैच में बने 2 रिकॉर्ड्स… 1. टी-20 वर्ल्ड कप का सबसे इकोनॉमिकल स्पेल
​​​​​​टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे इकोनॉमिकल गेंदबाजी पापुआ न्यू गिनी और युगांडा के मुकाबले में फ्रैंक न्सुबुगा ने की। उन्होंने 4 ओवर में महज 4 रन दिए और 2 विकेट चटकाए। इससे पहले साउथ अफ्रीका के बार्टमेन ने श्रीलंक के खिलाफ 4 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट लिए थे। 2. टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे कम रन रेट
पापुआ न्यू गिनी ने युगांडा को 78 रन का टारगेट दिया, जिसे युगांडा ने 7 विकेट खोकर 18.2 ओवर में चेज किया। इस मैच में 4.13 रन रेट से बल्लेबाजी हुई। यह टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे कम रन रेट है। इससे पहले इसी सीजन में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के मुकाबले में 4.42 रन रेट से बल्लेबाजी हुई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments