Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousपंत ने खेला नो-लुक शॉट, दुबे को मिले दो जीवनदान:हार्दिक ने सिक्स...

पंत ने खेला नो-लुक शॉट, दुबे को मिले दो जीवनदान:हार्दिक ने सिक्स की हैट्रिक लगाई, अर्शदीप ने लिटन को बोल्ड किया; मैच मोमेंट्स

भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्डकप 2024 का इकलौता वॉर्मअप मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला। मुकाबला दो वजह से खास था। पहला कि भारतीय टीम ने पहली बार न्यूयॉर्क में क्रिकेट खेला, और दूसरा – ऋषभ पंत 17 महीने बाद भारतीय टीम की जर्सी में नजर आए और आते ही अर्धशतक लगाया। बांग्लादेश की ओर से 7वां ओवर लेकर आए सौम्य सरकार ने 5वीं बॉल फुल लेंथ फेंकी और पंत ने बिना देखे शॉट खेला। नो लुक शॉट, जो फाइन लेग पर चौका गया। पंत की इस आक्रामक पारी के कारण उन्होंने 32 बॉल पर 53 रन बनाए। मैच मोमेंट्स की शुरुआत करते हैं पंत के नो-लुक शॉट की फोटो से….. 1. तनवीर को हार्दिक ने 3 सिक्स लगाए
IPL में खराब प्रदर्शन के बाद इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे भारत के उपकप्तान हार्दिक पंड्या अपने विंटेज रूप में नजर आए। उन्होंने आक्रामक प्रदर्शन दिखाया। इसकी झलक 17वें ओवर में देखने को मिली बांग्लादेश की ओर से 17वां ओवर लेकर आए तनवीर हुसैन को हार्दिक पंड्या ने लगातार 3 सिक्स लगाए। 2. शिवम दुबे 2 बार आउट होने से बचे, तीसरी बार किस्मत का साथ नहीं
14वें ओवर में शिवम दुबे को दो जीवनदान मिले। ओवर बांग्लादेश के स्पिनर तनवीर फेंकने आए। शिवम ने दूसरी गेंद पर सिक्स मारने की कोशिश की। गेंद काफी ऊंची गई, मिडविकेट पर उनका कैच रिशाद ने छोड़ा। इसके बाद आखिरी गेंद पर फिर दुबे ने सिक्स लगाने की कोशिश की। मिस टाइम शॉट हवा में गया, पर वहां कोई फील्डर मौजूद नहीं था। वे 15वें ओवर की चौथी बॉल पर कैच आउट हुए। मेहदी हसन की बॉल पर महमुदुल्लाह ने बाउंड्री पर उनका शानदार कैच पकड़ा। 3. महमुदुल्लाह ने पकड़ा फ्लाइंग कैच
बांग्लादेश के 38 वर्ष के ऑलराउंडर महमुदुल्लाह ने बॉउंड्री पर जगल करते हुए शानदार कैच पकड़ा। भारत के पारी के 16वें ओवर में शिवम दुबे ने मेहदी हसन की बॉल पर लॉग ऑन पर शॉट खेला। बॉउंड्री पर खड़े महमुदुल्लाह ग्राउंड कवर करते हुए आए और बॉल को लपका, जैसे ही बॉल उनके हाथों में आई, उनका संतुलन बिगड़ गया। बॉल का उछालकर वे बाउंड्री के बाहर गए और वापस अंदर आकर कैच पूरा किया। 4. क्रीज पर था जडेजा का पैर, स्टंपिंग हुई, अंपायर ने दिया नॉटआउट
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का विकेट कॉन्ट्रोवर्शियल रहा। 17वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए जडेजा, स्पिनर तनवीर के जाल में फंस गए। दरअसल ओवर की आखिरी बॉल पर तनवीर की बॉल पर जडेजा ने स्लॉग खेला, बॉल कनेक्ट नहीं हुई और स्टंप के पीछे विकेटकीपिंग कर रहे लिटन दास ने स्टंपिंग कर दी। बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने विकेट के लिए अपील की। फील्ड अंपायर ने इसे थर्ड अंपायर को रेफर किया। रिव्यू में देखा गया कि, जडेजा का पिछला पैर क्रीज की लाइन पर था, ये न तो बाहर था, ना ही अंदर। अलग-अलग एंगल से देखने के बाद कंफ्यूजन का फायदा जडेजा को मिला। टीवी अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया गया है। 5. पारी की आखिर ओवर में चोटिल हुए शोरीफुल इस्लाम
बांग्लादेश के पेसर शोरिफुल इस्लाम मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए।भारत के पारी की आखिर ओवर की अंतिम बॉल पर हार्दिक पंड्या ने सामने की तरफ शॉट खेला। अपने बॉलिंग थ्रू पर शोरीफुल को बाएं हाथ की उंगली पर चोट लगी। इसके बाद फिजियो मैदान पर आए और शोरीफुल को मैदान के बाहर ले गए। 6. अर्शदीप ने लिटन दास को बोल्ड मारा
भारत ने बॉलिंग से पावरप्ले अपने नाम किया। इसकी शुरुआत अर्शदीप सिंह ने की। पहले ओवर में पहला विकेट लेने के बाद अपने स्पेल के दूसरे ओवर में भी अर्शदीप ने भारत को सफलता दिला दी। ​​​​​​पारी के तीसरे ओवर की पहली बॉल पर अर्शदीप ने लिटन दास को बोल्ड कर दिया। अर्शदीप की गुड लेंथ से अंदर आती बॉल ने स्टंप बिखेर दिए। लिटन 6 रन बनाकर आउट हुए। 7. सिराज के हाथ से बॉल छूट कर लेग अंपायर के पास पहुंचीं
बांग्लादेश की पारी में मोहम्मद सिराज ने अपना पहला ओवर फेंका। अर्शदीप के 2 ओवर में दो विकेट और जसप्रीत बुमराह के एक ओवर बाद सिराज चौथे ओवर में आए। ओवर में बॉलिंग कर रहे सिराज के हाथ से बॉल छूट गई और सामने खड़े लेग अंपायर के पास पहुंच गई। अंपायर ने इसे डेड बॉल करार दिया। इसकी अगली ही बॉल पर शांतो आउट हो गए। और बिना खाता खोले उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। बांग्लादेश का तीसरा विकेट महज 10 रन के स्कोर पर गिर गया। 8. हार्दिक ने छलांग लगाकर लिया शानदार कैच, बांग्लादेश के कप्तान खाता खोलने में नाकाम
मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या के बीच शानदार टीमवर्क की बदौलत भारत को बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का विकेट लेने में मदद मिली। शांतो को निराश होकर पवेलियन लौटना पड़ा क्योंकि वह छह गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए। चौथे ओवर के दौरान, सिराज ने चालाकी से धीमी गेंद फेंकी, जिसपर शांतो ने पीछे की ओर जाने का फैसला किया और पुल शॉट खेलने का प्रयास किया। गेंद उनके बल्ले पर देरी से लगी और मिड ऑन की ओर गई। मौके पर तैनात उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी छलांग का सही समय चुना और अपने सिर के ठीक ऊपर एक अच्छा कैच लपका, जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश ने दिन का अपना तीसरा विकेट खो दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments