Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousपहली बार एक इनिंग में हुए 6 LBW:दोनों टीमों ने बिना खाता...

पहली बार एक इनिंग में हुए 6 LBW:दोनों टीमों ने बिना खाता खोले विकेट गंवाए, आखिरी बॉल पर क्रूगर बचे; मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स

नामीबिया और ओमान के बीच वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा मैच रोमांच से भरपूर रहा। 12 साल बाद वर्ल्ड कप में सुपर ओवर देखने को मिला। नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का सही फैसला किया। लो स्कोरिंग मैच की शुरुआत लगातार 2 विकेट के साथ हुई। नामीबिया के पेसर रूबेन ट्रम्पेलमैन ने यॉर्कर पर लगातार दो बॉल में 2 विकेट ले लिए शानदार गेंदबाजी के चलते ओमान 109 पर ऑलआउट हो गई। ओमान के बॉलर्स ने भी चुनौती को स्वीकार किया और नामीबिया को 109 रन चेज करने नहीं दिए। आखिरी गेंद पर मालन क्रूगर रन आउट होने से बच गए। टीम 20 ओवर में 109 रन ही बना सकी और मैच सुपर ओवर में चला गया। हालांकि, सुपर ओवर में नामीबिया को जीत मिली। डेविड विसे सुपर ओवर स्टार रहे और नामीबिया ने 11 रन से मैच जीत लिया। इस रोमांचक मुकाबले में मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स बने… 1. रूबेन ट्रम्पेलमैन ने मैच की शुरुआती दो गेंद पर दिए दो विकेट
नामीबिया के रूबेन ट्रम्पेलमैन ने मैच की पहली ही गेंद पर ओमान के कश्यप प्रजापति को LBW आउट कर दिया। रूबेन ने फुलर लेंथ बॉल फेंकी, इसपर प्रजापति फ्लिक करने की कोशिश की। शॉट कनेक्ट नहीं हुआ और बॉल सीधे उनके पैड्स पर लग गई। वे LBW आउट हो गए। ओमान के कप्तान को मैच की दूसरी बॉल पर ही स्ट्राइक पर आना पड़ा। तीसरे नंबर पर आए इलियास की कहानी भी प्रजापती की तरह ही रही। मैच की दूसरी बॉल पर दाएं हाथ के बल्लेबाज इलियास के सामने रूबेन ने बाईं ओर से ओवर-द -विकेट गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उन्होंने पहली गेंद की तरह ही दूसरी गेंद भी यॉर्कर फेंकीं। बॉल सीधे आकिब के पैर के अंगूठे पर लगी। नामीबिया के प्लेयर्स की अपील पर अंपायर ने आकिब को आउट करार दिया। 2. डेविड विसे ने लिया डाइविंग कैच
साउथ अफ्रीका से खेल चुके तेज गेंदबाज डेविड विसे ने नामीबिया के लिए 18वें ओवर में खालिद कैल को शानदार कैच कर आउट किया। डेविड विसे ने कैल को स्लोअर फुल लेंथ बॉल की। कैल ने आगे बढ़कर शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन बॉल उनके बल्ले से लगकर सामने विसे की ओर आ गई। विसे ने तुरंत इस पर रिएक्ट किया और डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपक लिया। 3. नामीबिया के इंनिंग्स की दूसरी ही बॉल पर माइकल वैन क्लीन बोल्ड
110 का छोटा टारगेट चेज करने उतरी नामिबीया की शुरुआत भी खराब रही। बिलाल खान ने ओवर की शुरुआत की। पहली बॉल डॉट डालने के बाद, दूसरी गेंद स्टंप्स पर की। माइकल वैन ने ड्राइव लगाने की कोशिश की। हालांकि बल्ले का इंसाइड एज लगकर गेंद सीधा विकेट में जा घुसी और नामिबीया ने बिना खाता खोले अपना पहला विकेट खो दिया। 4. मेहरान खान ने 8वें ओवर में का कैच छोड़ा
ओमान के लिए मेहरान खान 8वां ओवर लेकर आए।ओवर की पांचवी बॉल पर उन्होंने गुड लेंथ बॉल फेंकी। स्ट्राइक पर नामीबिया के निको डेविन बल्लेबाजी कर रहे थे। 17 रन पर खेल रहे निको ने आगे बढ़कर शॉट लगाया और बॉल सीधे गेंदबाज मेहरान के पास गई। बॉलिंग करने के बाद फॉलो थ्रू कर रहे मेहरान कैच पकड़ने की कोशिश में फिसल गए और डेविन को जीवनदान मिल गया। हालांकि, अगले ओवर में डेविन 24 रन बनाकर आउट हुए। 5 .खालिद कैल ने फ्राइलिनक का कैच ड्रॉप किया
नामीबिया की इनिंग्स कगे 13वें ओवर में ओमान के अयान खान ने जेन फ्राइलिनक को आसान को फुल-टॉस गेंद फेंकी। फ्राइलिनक ने बड़ा शॉट लगाने के लिए स्वीप किया। गेंद डीप मिडविकेट पर लगे फील्डर खालिद कैल के पास गई। लेकिन खालिद कैल ने आसान कैच छोड़कर फ्राइलिनक को जीवनदान दे दिया। फ्राइलिनक को 25 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला। इसका खामियाजा ओमान को भुगतना पड़ा, क्योंकि फ्राइलिनक ने जीवनदान के बाद 20 रन और बनाए और 45 रन की पारी खेली। 6. आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर मालन क्रूगर रन आउट होने से बचे
मुकाबला आखिरी गेंद तक रोमांच से भरा रहा। यह मोमेंट था, जिस कारण सुपर ओवर खेला गया। आखिरी बॉल पर नामीबिया को जीत के लिए 2 रन की जरूरत थी। सुपर ओवर में जाने के लिए टीम को 1 रन चाहिए थे। सामने बॉलिंग कर रहे थे, मेहरान खान। मेहरान ने पूरे ओवर में शानदार बॉलिंग की। उन्होंने पांच बॉल में 3 रन देने के साथ ही 2 विकेट भी लिए। आखिरी बॉल मेहरान ने बाउंसर फेंकी। स्ट्राइक पर बैटिंग कर रहे डेविड विसे शॉट कनेक्ट नहीं कर सके। दूसरे छोर से मालन क्रूगर रन लेने के लिए दौड़े। ओमान के विकेटकीपर नसीम खुशी ने डाइव लगाते हुए रिवर्स थ्रो करने की कोशिश की। वे चूक गए और क्रूगर ने रन पूरा कर लिया। अगर क्रूगर रनआउट होते तो मैच सुपरओवर तक नहीं पहुंचता और ओमान को जीत मिल जाती। मैच में बने रिकॉर्ड्स….
1. 2012 के बाद हुआ टी20 वर्ल्ड कप में सुपर ओवर
टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक तीन सुपर ओवर हुए हैं। नामिबीया और ओमान के खिलाफ हुए रोमांचक मैच में 2012 के बाद सुपर ओवर देखने को मिला, जिसे नामिबीया ने 11 रन से जीता। इससे पहले 2012 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड और न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज के मैच में सुपर ओवर हुआ था। 2. सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी बने ग्रीन
नामीबिया के जेन ग्रीन इनिंग्स की पहली गेंद पर बोल्ड हो गए। वह चौथी बार 0 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही वह नामीबिया की ओर से सबसे ज्यादा डक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। लिस्ट में जेन निकोल, विलियम्स और जेपी कोट्ज 3 बार डक पर आउट हुए हैं। 3. टी-20 इंटरनेशनल में 6 LBW करने वाली पहली टीम बनी ओमान
टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार एक इनिंग्स में 7 खिलाड़ी LBW हुए। ओमान की ओर से रूबेन ने 3, विसे, इरास्मस और स्कोल्ट्ज ने एक-एक खिलाड़ी को LBW आउट किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments