Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousपाकिस्तान पर सिर्फ एक कोहली भारी:7 वर्ल्ड कप मैच में 4 बार...

पाकिस्तान पर सिर्फ एक कोहली भारी:7 वर्ल्ड कप मैच में 4 बार नाबाद, सारे मुकाबले भारत जीता; पर आज की पिच बैटिंग के लिए मुश्किल

एक बार फिर वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े शो का समय आ गया है। टी-20 वर्ल्ड कप में आज 8वीं बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। एक तरफ मैदान पर इंडियन फैंस के हीरोज विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह होंगे। दूसरी ओर 2021 के वर्ल्ड कप में इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान को पहली जीत दिलाने वाले बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी भी। सभी के मन में सवाल है जीतेगा कौन? क्या फिर कोहली मेलबर्न जैसी विराट पारी खेलेंगे, ऐसा सिक्स लगाएंगे जो क्रिकेट इतिहास का ग्रेटेस्ट शॉट बन जाएगा? इंडिया और पाकिस्तान में कौन प्लेयर बन सकता है गेम चेंजर और टॉस का रोल क्या होगा? इन सारे सवालों से पहले भास्कर की Exclusive पिच रिपोर्ट- आज इंडिया-पाकिस्तान का मैच उसी पिच पर होगा, जिस पर नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी कर सिर्फ 103 रन का टारगेट दिया। साउथ अफ्रीका ने टी-20 मैच के लिहाज से ये मामूली सा स्कोर भी 19वें ओवर में चेज किया। वो भी 6 विकेट खोकर। पहले मैच डिटेल्स… टूर्नामेंट: टी-20 वर्ल्ड कप मैच नंबर 19: भारत Vs पाकिस्तान तारीख: 9 जून टाइम: टॉस- 7:30 PM, मैच स्टार्ट- 8:00 PM. जगह: नसाउ काउंटी स्टेडियम, न्यूयॉर्क अब मैच के 7 अहम फैक्टर्स से जुड़े 7 सवालों का जवाब… 1. अब रोल ओपनिंग का है, क्या X फैक्टर बनेंगे कोहली?
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने विराट कोहली का रोल चेंज किया है। चेज मास्टर विराट कोहली आयरलैंड के खिलाफ ओपनिंग करने आए। सिर्फ 1 रन बना सके। लेकिन, IPL में कोहली की परफॉर्मेंस देखते हुए एक बार फिर कोहली के ओपनिंग उतरने की उम्मीद है। पर नसाउ की पिच लगातार गेंदबाजों को फेवर कर रही है। फिर भी इस मैच में सबसे ज्यादा नजरें विराट कोहली पर होंगी, क्योंकि वे इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ इस टूर्नामेंट कभी फेल नहीं हुए हैं। कोहली वे खिलाड़ी रहे हैं, जिनके सामने पाकिस्तान की दाल नहीं गलती। पाक टीम के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में 5 मैचों में 308 की औसत से रन बना चुके हैं। 5 मुकाबलों में सिर्फ एक बार आउट हुए। वो भी हाफ सेंचुरी जमाने के बाद। तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच रहे। यानी पाकिस्तान के खिलाफ कोहली भारत की जीत की लगभग गारंटी होते हैं। फैक्ट- विराट नाबाद तो जीत पक्की: पाकिस्तान के खिलाफ 7 वर्ल्ड कप मुकाबलों में विराट 5 बार बल्लेबाजी करने आए। 4 बार विराट नाबाद रहे और हर मैच में इंडिया जीता। एक बार कोहली आउट हो गए और भारत हार गया। पाकिस्तान के खिलाफ विराट पारियां अक्टूबर 2022: भारत में 2 बार दीवाली मनी
2022 में भारतीयों ने 2 बार दीवाली मनाई। पहली 12 अक्टूबर को और दूसरी 23 अक्टूबर की रात। 23 अक्टूबर को इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था। जश्न में जमकर पटाखे फूटे, क्योंकि किंग कोहली ने पाकिस्तान से जीत छीन ली थी। 160 चेज कर रही इंडिया के 4 टॉप बल्लेबाज 31 रन पर पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन कोहली अड़ गए। 82 रन की पारी खेली। हार्दिक पंड्या के साथ 113 रन की साझेदारी की और पाकिस्तान से जीत छीन ली। सितंबर 2012: चेज मास्टर की फिफ्टी
श्रीलंका में खेले गए वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारत ग्रुप स्टेज में भिड़े। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और टीम 20वें ओवर में 152 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से चेज मास्टर विराट कोहली ने 78 रन की पारी खेली और इंडिया जीत गई। मार्च 2014: कोहली ने 36 नाबाद बनाए
बांग्लादेश के मीरपुर स्टेडियम में भारत टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी। ग्रुप स्टेज के इस मैच में पाकिस्तान ने 130 रन बनाए। इस बार भी कोहली नॉटआउट रहे और 36 रन की पारी खेलकर टीम को जिताया। मार्च 2016: कोहली की फिफ्टी
इंडिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में दोनों टीमें फिर आमने-सामने थीं। भारत एक बार फिर टॉस जीता और गेंदबाजी ही चुनी। पाकिस्तान 18 ओवर में 118 रन ही बना सकी। भारत ने 16वें ओवर में टारगेट चेज कर लिया। कोहली एक बार फिर नाबाद रहे और 55 रन बनाकर टीम को जिताया। 2. क्या ये इंडियन भी बन सकते हैं गेम चेंजर? रोहित: फॉर्म में पर पाकिस्तान के खिलाफ हाईएस्ट 30 रन
आयरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के मुकाबले में 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। रोहित ने 37 बॉल में 4 चौके और 3 छक्के लगाए और 140.54 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की। लेकिन, टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित 6 मैच खेले। 5 में बल्लेबाजी आई, लेकिन वह 4, 10, 24 और 30 रन की पारी ही खेल सकी। 2021 में तो वह खाता भी नहीं खोल सके थे। जसप्रीत बुमराह: आयरलैंड के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच रहे
आयरलैंड के खिलाफ मिली पिछली जीत के हीरो रहे। बुमराह ने 3 ओवर में 2.00 की इकोनॉमी से महज 6 रन खर्च किए और 2 विकेट भी झटके। नसाउ की कठिन पिच पर एक बार फिर बुमराह का कमाल देखने को मिल सकता है। टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह ने 2 मैच खेले हैं और 1 विकेट लिया है। इकॉनमी 8 के करीब रही है। 3. टी-20 में इंडिया का बेस्ट बैटर और पाकिस्तान का बेस्ट बॉलर? टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं। 28 मैचों में कोहली ने 1142 रन बनाए हैं। उनके नाम 14 फिफ्टी हैं। हाईएस्ट स्कोर 89 रन है। पाकिस्तान की ओर से टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 39 विकेट शाहिद अफरीदी ने लिए हैं। मौजूदा टीम में शादाब खान ने टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट 26 रन पर 4 विकेट है। कोहली और शादाब दोनों ही आज मैच में नजर आएंगे। 4. क्या पाकिस्तान की पेस बैटरी करेगी कमाल? पाकिस्तान की टीम पिछले मैच में शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ और नसीम शाह के साथ उतरी थी। अमेरिका के खिलाफ यह मैच पाकिस्तान हार गई थी। तब डलास की पिच थी, जिसमें गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं थी। अब मैच नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। जो गेंदबाजों के लिए मददगार है। दूसरी ओर, टी-20 फॉर्मेट में मौजूदा इंडियन टीम के टॉप ऑर्डर का लेफ्ट हैंड पेसर्स के खिलाफ रिकॉर्ड ज्यादा ठीक नहीं है। पाकिस्तान की टीम में शाहीन और आमिर जैसे 2 वर्ल्ड क्लास लेफ्ट आर्म पेसर्स हैं। ये दोनों पहले इंडियन टीम को मुश्किल में डाल चुके हैं। 5. इंडिया के खिलाफ पाकिस्तानी पेसर्स की अहम परफॉर्मेंस 2017: आमिर ने रोहित-धवन और कोहली को पवेलियन भेजा, पाकिस्तान जीता
2017 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच लंदन के द ओवल में हुआ। इस वन डे मैच के दौरान भारत ने 33 रन पर रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली के विकेट खो दिए। तीनों को पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म पेसर मोहम्मद आमिर ने आउट किया था। पाकिस्तान ने फाइनल 180 रन के बड़े अंतर से जीता भी था। 2021 : शाहीन ने रोहित-राहुल और कोहली को आउट किया, भारत हारा
टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान दुबई के मैदान पर भारत-पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने थे। इस मुकाबले में भी पाकिस्तान के लेफ्टी पेसर ने कमाल दिखाया और भारतीय टॉप आर्डर बिखर गया। शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा 0, केएल राहुल 3 और विराट कोहली को 57 रन के स्कोर पर आउट किया। पाकिस्तान को 152 का टारगेट मिला, बाबर और रिजवान ने फिफ्टी लगाकर टीम को जीत दिला दी। 6. क्या टॉस बनेगा इंडिया-पाकिस्तान मैच का बॉस? भारत और पाकिस्तान के बीच पहली बार कोई टी-20 मुकाबला 2007 के वर्ल्ड कप में ही खेला गया। डरबन में हुआ यह मैच टाई रहा, लेकिन भारत ने बॉल आउट के जरिए मैच जीत लिया। इसके बाद दोनों टीमें फाइनल में भिड़ीं और पहले बल्लेबाजी करने वाली इंडिया ने मैच जीता। 2009 और 2010 में दोनों के बीच मैच नहीं हुआ। 2012 से हर वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच हुआ। पांचों बार सेकेंड बैटिंग करने वाली टीम को ही जीत मिली। 2021 में पाकिस्तान ने भारत को इकलौता वर्ल्ड कप मैच भी सेकेंड बैटिंग करते हुए ही हराया है। दोनों के बीच वर्ल्ड कप में सेकेंड बैटिंग करने वाली टीम ने 71% मैच जीते। दोनों टीमों ने आपस में कुल 12 टी-20 खेले हैं। इनमें भी 9 बार सेकेंड बैटिंग करने वाली टीम को ही जीत मिली, पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 3 मैच जीते। यानी पहले गेंदबाजी करने के कॉन्सेप्ट ने टोटल 75% मैचों में सफलता दिलाई। 7. नसाउ की पिच पर टॉस कितना अहम? न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा। यहां अब तक 4 मैच खेले गए हैं और 3 बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है। यहां हाईएस्ट स्कोर 137 रन है। दो मैचों में पहली पारी का स्कोर 100 से नीचे रहा। यहां ऑस्ट्रेलिया से मंगवाकर ड्रॉप-इन पिच लगाई गई हैं। शुरुआती मैचों के बाद ही पिच की जमकर आलोचना होने लगी। यहां असमान उछाल, बहुत ज्यादा स्विंग और खराब आउटफील्ड देखने को मिली। ICC ने भी पिच के बिहेवियर पर कहा कि इसे सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। अब तक हुए मैचों में यहां भी बाद में बैटिंग करना फायदेमंद रहा। अमेरिका में मैच सुबह शुरू होने के कारण पिच पर नमी रहती है, जिस कारण गेंदबाजों को मदद मिलती है। धूप जैसे-जैसे बढ़ती है, पिच बैटिंग के लिए पहली पारी के मुकाबले ज्यादा मददगार हो जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments