Saturday, September 7, 2024
HomeMiscellaneousपेरिस ओलिंपिक से पहले चोटिल हुए नीरज चोपड़ा:ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में हिस्सा...

पेरिस ओलिंपिक से पहले चोटिल हुए नीरज चोपड़ा:ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में हिस्सा नहीं लेंगे; इस मीट में गेस्ट होंगे

ओलिंपिक से पहले भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा चोटिल हो गए हैं। वह 28 मई को चेक गणराज्य में होने वाले ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2024 मीट में हिस्सा नहीं लेंगे। इसकी जानकारी ओस्ट्रावा गोल्ड स्पाइक के आयोजकों ने दी है। हालांकि वह इस मीट में बतौर गेस्ट शामिल होंगे। पेरिस ओलिंपिक 26 जुलाई से शुरू होना है। ऐसे में ओलिंपिक से दो महीने पहले नीरज के चोटिल होने से ओलिंपिक में मेडल की उम्मीदों को झटका लग सकता है। हालांकि एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और नीरज चोपड़ा की ओर से चोट को लेकर अभी बयान नहीं आया है। ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक के आयोजकों की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि नीरज को दो हफ्ते पहले ट्रेनिंग के दौरान चोट लग गई थी। जिसकी वजह से वह ओस्ट्रावा में थ्रो नहीं करेंगे। लेकिन वह कार्यक्रम में गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे। नीरज को इसके बाद है 18 जून को पावो नुर्मी गेम्स में हिस्सा लेना है। नीरज की जगह जर्मनी के यूरोपियन चैंपियन जूलियन वीबर लीग में हिस्सा लेंगे। जिन्होंने डायमंड लीग में 88.37 मीटर का थ्रो फेंका था। नीरज ने फेडरेशन कप में जीता था गोल्ड मेडल
नीरज ने 15 मई को भुवनेश्वर में एथलेटिक्स के फेडरेशन कप में 82.27 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था। वह करीब दो साल बाद नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप का हिस्सा बने थे। टोक्यो ओलिंपिक के बाद उन्हेंने पहली बार किसी नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। नीरज ने फेडरेशन कप में गोल्ड जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कहा था, ‘मैंने केवल चार थ्रो ही किए क्योंकि मुझे चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा में गोल्डन स्पाइक इवेंट में 28 मई को हिस्सा लेना है। इसके लिए उबरने के लिए लगभग 10 दिन होंगे।’ उन्होंने आगे कहा था कि लंबे समय के बाद इस तरह के मौसम में आया हूं। प्रतियोगिता में जो आनंद आता है, वो नहीं था। मुझे लग रहा था कि परिस्थितियां उतनी अच्छी नहीं हैं, इसलिए मैंने चौथे थ्रो के बाद रुकने का फैसला किया। दोहा डायमंड लीग में जीता सिल्वर मेडल
फेडरेशन कप से पहले उन्होंने 10 मई को दोहा डायमंड लीग में 88.36 मीटर थ्रो कर सिल्वर मेडल जीता था। नीरज का बेस्ट थ्रो 88.94 मीटर है। जो उन्होंने 2022 में स्टॉकहोलम डायमंड लीग में फेंका था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments