दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद, आज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर वेब सीरीज ‘पंचायत’ सीजन 3 रिलीज हो गया है। सीजन 1 और 2 में ‘सचिव जी’ का किरदार सबसे ज्यादा पसंद किया गया था। ‘पंचायत 3’ की शुरुआत भी सचिव जी के सिगरेट फूंकने के सीन से होती है। ये सीन पंचायत सचिव के लब्बोलुआब को दिखाता है। पंचायत सचिव ऐसी सरकारी नौकरी है जिसके लिए हर साल लगभग 5 लाख युवा तैयारी करते हैं। आज हम बता रहे हैं कि पंचायत सचिव कौन बन सकता है, इसके लिए कितना पढ़ा-लिखा होना जरूरी है, कौन सी परीक्षा पास करनी होती है, और कितनी सैलरी मिलती है? ग्राम विकास अधिकारी कहलाता है पंचायत सचिव
पंचायत सचिव को कई नामों जैसे – ग्राम विकास अधिकारी (Village Development officer), पंचायत सेवक, ग्राम सचिव और ग्राम पंचायत प्रेक्षण के नाम से जाना जाता है। पीने के पानी से शौचालय तक की जिम्मेदारी
पंचायत सचिव का काम सरकार से मिली धनराशि से अपने पंचायत क्षेत्र का विकास करना होता है। इसमें गांव के लोगों का राशन कार्ड बनाना, वृद्धावस्था पेंशन पास करना, गांव में सड़क निर्माण का प्लान बनाना, पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय निर्माण का प्लान और गरीबों को घर दिलाने जैसे काम शामिल हैं। इसके अलावा, सचिव को पंचायत में होने वाले सभी काम की सूची बनाकर अपने अधिकारियों को भेजनी होता है। साथ ही, सचिव पर अपने समुदाय, गांव और पूरी पंचायत के रखरखाव की जिम्मेदारी होती है। पास करनी होगी लिखित परीक्षा
अलग-अलग राज्यों में पंचायत सचिव की भर्ती के लिए एग्जाम कराया जाता है। कैंडिडेट्स को अपने स्टेट में तय रिटन एग्जाम पास करना होता है। जैसे- यूपी में पंचायत सचिव पद पर भर्ती होने के लिए कॉमन प्रिलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) पास करना होता है। इसके बाद, PET स्कोर के आधार पर मेन्स परीक्षा होती है। वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में ग्राम विकास विभाग द्वारा प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम कंडक्ट कराया जाता है। 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाय 18 से 40 साल की उम्र होनी चाहिए फॉर्म भरने के लिए ये डॉक्यूमेंट्स चाहिए 19,900 रुपए तक शुरुआती सैलरी
अलग-अलग राज्यों में पंचायत सचिव का वेतन अलग-अलग होता है। उत्तर प्रदेश में पंचायत सचिव की शुरुआती सैलरी 19,900 रूपये मासिक है। मध्यप्रदेश में पंचायत सचिव की मासिक सैलरी 20 हजार तक होती है। वहीं, बिहार में पंचायत सचिव की शुरुआती सैलरी 21,700 रुपये है। ये पिछली भर्तियों के आधार पर अनुमानित सैलरी है। सैलरी की पूरी जानकारी भर्ती नोटिफिकेशन में दी जाती है। क्षेत्र के पंचायत भवन बैठते हैं सचिव
पंचायत सचिव एक सरकारी पद है। अधिकांश राज्यों में इसकी नियुक्ति की जिम्मेदारी राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पास होती है। ग्राम पंचायत या जिसे हम आम बोलचाल की भाषा में पंचायत भवन कहते हैं, वहां सप्ताह में एक या दो बार ग्राम पंचायत सचिव की बैठक होती है।