Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousफिंच ने कमेंट्री बॉक्स से दी वॉर्नर को बधाई:वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया...

फिंच ने कमेंट्री बॉक्स से दी वॉर्नर को बधाई:वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्कोरर बने, जम्पा के टी-20 में 300 विकेट; मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स

टी-20 वर्ल्ड कप के 10वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को युगांडा की ओर से अच्छी टक्कर मिली। ऑस्ट्रेलिया ने धीमी शुरुआत के साथ पावरप्ले में 1 विकेट खोकर 37 रन बनाए। मिडिल ओवर्स में मैक्सवेल एक बार फिर 0 बनाकर आउट हुए। हालांकि, डेविड वॉर्नर और मार्कस स्टोयनिस की अर्धशतकीय पारी के चलते टीम ने 165 रन का टारगेट दिया। मार्कस स्टोयनिस एक इनिंग में अर्धशतक और 3 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। जवाब में ओमान ने भी अच्छी बल्लेबाजी की ओर ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाजों के सामने 125 रन बनाए। मैच मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स… 1. फिंच ने वॉर्नर टॉप स्कोरर बनने पर दी बधाई
डेविड वॉर्नर ने इस मैच में 56 रन की पारी खेली और वह ऑस्ट्रेलिया के टी-20 में टॉप स्कोरर बन गए। उन्होंने पूर्व कप्तान ऐरन फिंच को पीछे छोड़ा। 22 रन बनाते ही वॉर्नर फिंच से एक रन आगे निकल गए। कमेंट्री बॉक्स में बैठे फिंच ने ताली और अंगूठा दिखा कर वॉर्नर को बधाई दी, जिस पर वॉर्नर ने भी मैदान से उनका शुक्रिया किया। 2. आकिब ने मैक्सवेल का लिया शानदार कैच
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर डक पर आउट हुए। उन्हें मेहरान खान ने आउट किया। लेकिन उनकी गेंदबाजी से ज्यादा आकिब इल्यास के कैच के चर्चे रहे। मेहरान खान ने 9वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर कप्तान मिचेल मार्श का विकेट लिया। उनकी जगह क्रीज पर आए मैक्सवेल को मेहरान ने आउटसाइड ऑफ गेंद फेंकी। मैक्सवेल ने कवर ड्राइव लगाने की कोशिश की। हालांकि गेंद काफी नीची रही। फील्डर आकिब ने एक लंबी छलांग लगाई और मैक्सवेल को कैच आउट किया। 3. आउट होने पर ओमान के ड्रेसिंग रूम चले गए वॉर्नर
56 रन पर कैच आउट होने के बाद डेविड वॉर्नर काफी ना खुश नजर आए। वह गलती से ओमान के ड्रेसिंग रूम में जाने लगे ऊपर पहुंचने के बाद उन्हें बताया गया की वह गलत ड्रेसिंग रूम में जा रहे हैं और फिर वॉर्नर वापस लौट गए। 4. कैच करने के बाद बाउंड्री पर जा गिरी अयान
ओमान के गेंदबाज मेहरन खान ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर मार्कस स्टोयनिस को फुलर लेंथ बॉल फेंकी। जिस पर स्टोइनिस ने सीधे खेला और गेंद डीप मिड विकेट पर खड़े अयान खान ने कैच कर ली। हालांकि, कैच के बाद वह अपना बैलेंस नहीं संभाल सके और बाउंड्री रोप पर जा गिरी। इसका खामियाजा ओमान को महंगा पड़ा। उस समय स्टोयनिस 11 रन पर खेल रहे थे और मैच खत्म होने कर उन्होंने नाबाद 67 रन की पारी खेली। 5. असमंजस में रनआउट होने से बचे आकिब
तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर ओमान के आकिब ऑस्ट्रेलियन टीम की गलती से रनआउट होने से बचे। मिचेल स्टार्क ने आकिब को छोटी गेंद फेंकी। जवाब में आकिब ने फिलिक कर गेंद को मिडविकेट पर खड़ा ट्रेविस हेड के पास भेजा। पहला रन पूरा न हो पाने पर दूसरे छोर पर खेल रहे कप्तान कश्यप प्रजापति ने आकिब को वापस भेज दिया। ट्रेविस हेड ने कीपर को गेंद फेंकी, पर वह रन आउट करने से चूक गए। इसके तुरंत बार मैक्सवेल ने दोबारा रन आउट करने की कोशिश की। हालांकि तब तक आकिब क्रीज पार कर चुके थे। मैच में बने रिकॉर्ड्स… 1. टी-20 में वॉर्नर बने ऑस्ट्रेलिया के टॉप रन स्कोरर
ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच हुए मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने 56 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के टी-20 इंटरनेशनल में टॉप स्कोरर बन गए। उन्होंने अभी खेले 104 मैचों में 3155 रन बनाए हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर 3120 रन के साथ टीम के पूर्व कप्तान ऐरन फिंच हैं। वॉर्नर टी-20 वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 862 रन बनाए हैं। 2.टी-20 वर्ल्ड कप में अर्धशतक और तीन विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने स्टोयनिस
टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक केवल तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक इनिंग में अर्धशतक और तीन विकेट चटकाए हैं। ओमान के खिलाफ हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोयनिस ने इस कीर्तिमान को हासिल किया। सबसे पहले 2009 में वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने इंडिया के खिलाफ नाबाद 66 रन और 38 रन देकर 4 विकेट लिए थे। वहीं, इस लिस्ट में दूसरे खिलाड़ी शेन वॉटसन हैं, जिन्होंने 2012 में आयरलैंड और इंडिया के खिलाफ ऐसा किया था। 3.जम्पा ने पूरे किए 300 विकेट, यह कीर्तिमान हासिल करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियन
टी-20 वर्ल्ड कप के 10वें मुकाबलें में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जम्पा ने 300 विकेट पूरे किए। वह टी-20 इंटरनेशनल में 300 विकेट लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। इस मैच में उन्होंने दो विकेट लिए और इसके साथ ही उनके 301 विकेट हो गए हैं। उनसे पहले एंड्र्यू टाई ने 239 मैच में 332 विकेट लिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments