बॉलीवुड के बिजनेस में आयुष्मान, मीडियम बजट वाली फिल्मों के बेहद कामयाब स्टार साबित हुए हैं. उनका सक्सेस रेट कर्तिक आर्यन से भी कहीं बेहतर रहा है. लेकिन कोविड के बाद आयुष्मान की फिल्में जैसे फीकी पड़ीं उससे उनके नाम के साथ फील होने वाला ‘स्टारडम’ का वजन थोड़ा सा कम हुआ है.