इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर की 51 गेंदों में 84 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने चार टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 23 रन से हराया। बर्मिंघम के मैदान पर शुक्रवार को पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 183 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान 19.2 ओवर में 160 रन पर सिमट गई। जोस बटलर के अर्धशतक के अलावा विल जैक्स ने 37 रन की पारी खेली। वहीं, बॉलर रीस टॉपली ने 3 और लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट लिए। पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने सबसे ज्यादा 21 बॉल में 45 रन बनाए। वहीं, शाहिन शाह अफरीदी ने 3 विकेट लिए। पहला मुकाबला बारिश में धुल गया था। सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 से लीड बना ली है। इंग्लैंड की शुरुआत खराब, जैक्स-बटलर का अर्धशतक
इंग्लैंड ने फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हुए। 25 रन पर पहला विकेट गिर गया। इसके बाद, विल जैक्स और जॉस बटलर की पावर-पैक जोड़ी ने पारी को आगे बढ़ाया। बटलर और जैक्स ने साथ 71 रन की साझेदारी की और 10 ओवर के बाद इंग्लैंड को 96/1 पर ला दिया। इसके बाद, जॉनी बेयरस्टो और बटलर के बीच 48 रन की पार्टनरशिप हुई। बेयरस्टो ने को 18 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 21 रन बनाए। आखिरी ओवर्स में इंग्लैंड के बैटर्स बड़े हिट नहीं लगा सके, और टीम के विकेट गिर चुके है। बटलर 51 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 84 रन बनाकर हारिस की बॉल पर आउट हुए। पाकिस्तान के बॉलर्स ने जोरदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को 20 ओवरों में 183/7 पर रोक दिया। शाहीन को 3 विकेट
पाकिस्तान की ओर से शाहिन अफरीदी को 3 विकेट मिले। वहीं, इमाद वसीम और हारिस रऊफ को 2-2 विकेट हासिल हुए। पाकिस्तान की ओपनिंग फेल
रन-चेज में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और सईम अयूब जल्दी अपना विकेट दे बैठे। टीम ने 14 रन में 2 विकेट खो दिए। कप्तान बाबर आजम और फखर जमान के बीच 53 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद विकेट गिरते ही चले गए। बाबर 26 बॉल में 32 रन, शादाब खान 3 रन, आजम खान 11 रन और फखर जमान 21 बॉल पर 45 रन बनाकर आउट हो गए। आखिर में इफ्तिखार अहमद और इमाद वसीन के बीच 40 रन की साझेदारी हुई। अहमद 23 रन और वीसन 22 रन बनाकर आउट हो गए।शाहीन अफरीदी ने 9 रन बनाए और मोहम्मद आमिर के रूप में आखिरी विकेट मिला। हारिस रऊफ 3 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम 19.2 ओवर में 160 रन पर ऑलराउट हो गई। इंग्लैंड की शानदार बॉलिंग
इंगलैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट रीस टॉपली ने लिए। उन्हें 3 सफलता मिली। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर और मोईन अली को 2-2 विकेट मिले। वहीं, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद और लियम लिविंगस्टन को 1-1 सफलता हासिल हुई।
बटलर के अर्धशतक से जीता इंग्लैंड:पाकिस्तान को दूसरे टी-20 में 23 रन से हराया, टॉपली को 3 विकेट
RELATED ARTICLES