Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneous​​​​​​​बांग्लादेश तीसरा टी-20 USA से 10 विकेट से जीता:मुस्तफिजुर  ने लिए 6...

​​​​​​​बांग्लादेश तीसरा टी-20 USA से 10 विकेट से जीता:मुस्तफिजुर  ने लिए 6 विकेट; सौम्य-तांजिद के बीच 108 रन​​​​​​​ की साझेदारी

बांग्लादेश ने USA को आखिरी टी-20 मैच में 10 विकेट से हराया। वर्ल्ड कप से पहले USA दौरे पर गई बांग्लादेश को तीन टी-20 मैचों की शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। ह्यूस्टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्पलेक्स में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। USA ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 108 रन बनाए। वहीं 109 रन का टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने बिना विकेट खोए 11.4 ओवर में इसे हासिल कर लिया। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने 6 विकेट लिए। USA ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। 14 रन के अंदर USA के 6 विकेट गिरे
USA की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर शायान जहांगीर और एंड्रीज गौस ने पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की।एंड्रीज शाकिब अल हसन की गेंद पर सौम्या सरकार को कैच देकर पवेलियन लौट गए। एंड्रीज ने 15 गेंदों का सामना कर 27 रन बनाए। वे USA के टॉप स्कोरर रहे। उनके आउट होने के बाद शायान भी चलते बने। उसके बाद 56 रन पर तीसरा और 60 रन के स्कोर पर चौथा और पांचवा विकेट गिरा।
मुस्तफिजुर ने 10 रन दिए, 6 विकेट लिए
बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने यहां रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में महज 10 रन देकर छह विकेट हासिल किए। इस दौरान उनका इकनोमी रेट 2.40 रहा। वह टी-20 में ऐसा करने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज रहे। मुस्तफिजुर इससे पहले 2015 में वनडे में भारत के खिलाफ 43 रन देकर 6 विकेट ले चुके हैं। मुस्तफिजुर ने सबसे पहले गौस को आउट करके उनकी और शायान की मजबूत होती दिख रही साझेदारी को खत्म किया। इसके बाद 18 रन के निजी स्कोर पर शायान को भी आउट किया। इसके बाद एनआर कुमार (3), मिलिंद कुमार (7), जीजे एंडरसन (18), वैन शैलवाक (12) जेसी सिंह (6) और निसर्ग पटेल(2) को अपना शिकार बनाया। सौम्य सरकार और तांजिद हसन के बीच 108 रन की साझेदारी
छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने बिना विकेट खोए 108 रन बना लिए। तांजिद ने 42 गेंदों पर 58 रन और सौम्य सरकार ने 28 गेंदों पर 43 रन बनाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments