Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousबार्टमैन ने अपने WC की पहली बॉल पर विकेट लिया:नसाउ क्रिकेट स्टेडियम...

बार्टमैन ने अपने WC की पहली बॉल पर विकेट लिया:नसाउ क्रिकेट स्टेडियम में सिक्स लगाने वाले पहले खिलाडी बने मैथ्यूज; मोमेंट्स रिकार्ड्स

साउथ अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप में जीत से शुरुआत की है। टीम ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की टीम 77 रन पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका टीम को इस टारगेट को हासिल करने में 17 ओवर लग गए। न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम के पहले इंटरनेशनल मुकाबले में कई मोमेंट्स और रिकार्ड्स देखे गए। ओटनील बार्टमैन ने अपने वर्ल्ड कप की पहली बॉल पर विकेट लिया। श्रीलंका की पारी के 13वें ओवर में मैच का पहला सिक्स लगा। जानिए इस मैच के 6 मोमेंट्स और 3 रिकार्ड्स… 1.ओटनील बार्टमैन ने अपने वर्ल्ड कप की पहली बॉल पर विकेट लिया साउथ अफ्रीका के लिए पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहे बार्टमैन ने अपने पहले ओवर की पहली बॉल पर विकेट लिया। बार्टमैन अपना मात्र दूसरा इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे थे। उन्होंने 3 रन पर बल्लेबाजी कर रहे पथुम निसांका को आउट किया। श्रीलंका के पारी के चौथे ओवर की पहली बॉल बार्टमैन ने फुलर लेंथ पर ऑफ स्टंप के बाहर डाली। निसांका ने कवर के ऊपर से खेलने का प्रयास किया। गेंद बाहरी किनारा लेकर सीधे थर्डमैन में खड़े क्लासन के हाथों में गई। विश्व कप में बार्टमैन को पहली गेंद पर ही विकेट मिला। 2. केशव महाराज ने दो बॉल पर दो विकेट लिया केशव महाराज ने 9वें ओवर की दूसरी और तीसरी बॉल पर दो विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी। उन्होंने पहले कप्तान हसरंगा को शून्य के स्कोर पर आउट किया। डी कॉक ने हसरंगा को स्टंपिंग किया। इसके बाद बैटिंग करने आए सदीरा समरविक्रमा को शून्य के स्कोर पर उन्होंने क्लीन बोल्ड कर दिया। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 32 रन पर 4 विकेट था। 3.13वें ओवर में मैच का पहला सिक्स लगा श्रीलंका के पारी के 13वें ओवर की पांचवीं बॉल पर एंजेलो मैथ्यूज ने इस मैच का पहला सिक्स लगाया। यह सिक्स ऐतिहासिक सिक्स था क्योंकि नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में ये लगने वाला पहला सिक्स था। केशव महाराज ने मैथ्यूज को फुलर लेंथ की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली। एंजेलो गेंद की लाइन तक पहुंचे और सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर सिक्स लगा दिया। 4. एनरिक नॉर्त्या की मदद से यानसन ने शानदार रन आउट किया पारी के आखिरी ओवर में श्रीलंका की पारी का अंत हुआ। यानसन की बॉल पर थीक्षणा ने सामने की तरफ शॉट खेला। बल्लेबाजों ने 1 रन पूरा करके दूसरे रन के लिए भागे, एनरिक नॉर्त्या ने शानदार थ्रो किया जिससे यानसन ने नुवान तुषारा को शून्य के स्कोर पर रन आउट कर दिया। श्रीलंका की पारी 77 रन पर सिमट गई। ये टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में श्रीलंका का न्यूनतम स्कोर है। 5. कुसल मेंडिस ने ट्रिस्टन स्टब्स को जीवनदान दिया साउथ अफ्रिका की पारी के पांचवें ओवर में कीपर कुसल मेंडिस ने ट्रिस्टन स्स्टब्स को जीवनदान दिया। ट्रिस्टन ने शनाका की बाहर काटी बॉल पर शॉट खेला। बॉल ने ट्रिस्टन के बैट का बाहरी किनारा लेते हुए कीपर के हाथों में पहुंचीं, जहां खड़े कुसल मेंडिस ने आसान- सा मौका गवां दिया। इस ओवर की दूसरी बॉल पर शनाका ने कप्तान एडेन मार्करम को 12 रन के स्कोर पर कैच आउट कराया था। इसकी अगली ही बॉल पर बैटिंग करने आए ट्रिस्टन स्टब्स के खिलाफ श्रीलंका ने DRS लिया जो स्टब्स के पक्ष में गया। 6. पथिराना की यॉर्कर पर गिरे क्लासन 12वें ओवर की चौथी बॉल पर क्लासन घुटनों के बल गिर पड़े। पथिराना ने 152 KM/H की रफ्तार से यॉर्कर बॉल डाली। जिसे क्लासन संभाल नहीं पाए और पिच पर ही गिर पड़े। यॉर्कर इतनी खतरनाक थी की क्लासन को बल्ले की निचली भाग से उसे लेग साइड पर खेलना पड़ा। अब जानिए इस मैच के रिकार्ड्स… 1.टी-20 WC में ICC फुल मेंबर टीम द्वारा सबसे कम स्कोर इस मैच में 77 रन पर ऑलआउट के होने के साथ ही श्रीलंका की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर के मामले में पांचवें स्थान पर आ गई। 2021 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम ने 55 रन बनाए थे, जो टी-20 वर्ल्ड कप में ICC फुल मेंबर टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है। 2.टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे इकोनॉमिकल स्पेल ​​​​​एनरिक ​​नॉर्त्या ने टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे कम रन देकर यानी इकोनॉमिकल स्पेल डाला। उन्होंने 4 ओवर में 1.75 रन की इकोनॉमी से 7 रन देकर 4 विकेट लिए। उनसे पहले श्रीलंका के अजंथा मेंडिस ने 2 की इकोनॉमी से जिम्बाब्वे के खिलाफ स्पेल डाला था। 3. टी-20 WC में सबसे कम स्कोर श्रीलंका के लिए टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका ने अब तक का अपना सबसे कम स्कोर बनाया है। आज साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 77 रन ऑलआउट कर दिया। इससे पहले श्रीलंका ने 2016 वर्ल्ड कप में इंडिया के खिलाफ 82 रन के स्कोर पर ढ़ेर हो गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments