Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousबोल्ट ने IPL-2024 के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लिए:क्लासन के स्पिन...

बोल्ट ने IPL-2024 के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लिए:क्लासन के स्पिन के खिलाफ 23 सिक्स, चहल ने सबसे ज्यादा छक्के दिए; रिकॉर्ड्स

IPL 2024 के क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शुक्रवार को राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट 175 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन ही बना सकी। मुकाबले में RR के ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लिए। वे इस सीजन पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इस सीजन हेनरिक क्लासन ने स्पिन के खिलाफ सबसे ज्यादा सिक्स लगाए। वहीं, IPL के इतिहास में चहल सबसे ज्यादा सिक्स खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। मैच रिकॉर्ड्स…. 1. चहल सबसे ज्यादा सिक्स खाने वाले गेंदबाज
युजवेंद्र चहल IPL इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्स खाने वाले बल्लेबाज हो गए है। उन्होंने लीग में बॉलिंग करते हुए कुलल 35221 बॉल फेंकी, जिसमें उन्हें 223 सिक्स लगे। उन्होंने पीयूष चावला को पीछे छोड़ा। चावला अब तक IPL में 222 सिक्स लगवा चुके है। 2. हेड एक सीजन में पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलियाई बैटर ट्रैविस हेड एक IPL सीजन में पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वे इस सीजन SRH की ओर से खेलते हुए अब तक 402 रन बना चुके हैं। इस लिस्ट में टॉप पर भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ही है। साल 2016 में SRH की ओर से खेलते हुए डेविड वॉर्नर ने पावरप्ले में कुल 467 रन बनाए थे। इस सीजन वॉर्नर ने कुल 848 रन बनाए थे। 3. क्लासन के इस सीजन स्पिन के खिलाफ सबसे ज्यादा सिक्स
SRH के बैटर हेनरिक क्लासन इस सीजन स्पिन के खिलाफ सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं। क्लासन ने इस सीजन 114 स्पिन बॉल फेस की, जिसमें से 23 बॉल पर सिक्स लगाया। क्लासन ने अपने ही साथी अभिषेक शर्मा को पीछे किया। अभिषेक स्पिन बॉलर्स को 22 सिक्स लगा चुके हैं। 4. बतौर कप्तान कमिंस के इस सीजन 17 विकेट
SRH के कप्तान पैट कमिंस इस सीजन कुल 17 विकेट ले चुके है। बतौर कप्तान एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वे दूसरे नंबर पर आ चुके है। इस लिस्ट में टॉप पर शेन वॉर्न है। साल 2008 यानी पहले सीजन में वॉर्न ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए कुल 19 विकेट लिए थे। 5. इस सीजन एक इनिंग में स्पिन के सेंकेंड बेस्ट आंकड़े
SRH के स्पिनर्स ने दूसरी पारी में 7 में से 5 विकेट लिए। इसके साथ ही स्पिनर्स ने अस सीजन एक इनिंग में दूसरे बेस्ट आंकड़े दिए हैं। इसी सीजन PBKS के होमग्राउंड पर गुजरात टाइटंस के स्पिनर्स ने 7 विकेट लिए थे। SRH के स्पिनर्स ने 5 विकेट लेते हुए महज 57 रन दिए। 6. इस सीजन पावरप्ले में बोल्ट के नाम सबसे ज्यादा विकेट
इस सीजन पावरप्ले में ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा विकेट लिए है। शुक्रवार को उन्होंने पावरप्ले में कुल 3 विकेट लिए। उन्होंने SRH के भुवनेश्वर कुमार के पीछे छोड़ा। भुवी इस सीजन पावरप्ले में 10 विकेट ले चुके हैं। उन्हें क्वालिफायर-2 में कोई सफलता नहीं मिली।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments