Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousभारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज पूनम यादव को धमकी:बोलीं- जीवन भर...

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज पूनम यादव को धमकी:बोलीं- जीवन भर की कमाई जमीन खरीदने में लगा दी, अब भू-माफिया धमका रहे

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज और अर्जुन अवार्डी पूनम यादव की जमीन पर भू-माफिया कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने कमिश्नर से शिकायत की है। कमिश्नर ने 10 दिन में जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। पूनम यादव ने कहा- लेखपाल और भू-माफिया के हौसले बुलंद
क्रिकेटर पूनम यादव ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया-उनकी जिंदगी भर की कमाई को उन्होंने इस जमीन को खरीदने में लगा दिया। दो साल पहले करीब सवा करोड़ रुपए में जमीन खरीदी थी। अब अचानक से उस जमीन के दाम बढ़ गए तो कुछ लोग इस पर कब्जा करना चाह रहे हैं। कमिश्नर रितु माहेश्वरी से शिकायत की थी, लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके चलते ही क्षेत्रीय लेखपाल समेत भू-माफिया के हौसले बुलंद हो गए हैं। दो दिन पहले अचानक नायाब तहसीलदार व लेखपाल का फोन आया कि जमीन की पैमाइश कराने के लिए आ जाएं। वो कानपुर में थीं। 31 मई को उनको घर पर 29 मई की तारीख का नोटिस पहुंचा। इसमें 30 मई को जमीन पर पैमाइश के लिए उपलब्ध रहने को कहा गया था। उनका आरोप है कि उनकी जमीन पर कब्जा कराने में तहसील के लोग भू-माफिया का साथ दे रहे हैं। उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। वो काफी डरी हुई हैं। फोन पर भू-माफिया दे रहे धमकी
पूनम यादव आगरा के सैनिकपुरम में रहती है। पूनम यादव ने कमिश्नर रितु माहेश्वरी को लिखित शिकायत दी है कि कुंडौल में उन्होंने 703 वर्ग मीटर जमीन कपिल कुमार से खरीदी थी। इसका दाखिला खारिज रेवेन्यू रिकॉर्ड में हो चुका है। 12 मई 2022 को लेखपाल कब्जा दिया गया। उनकी जमीन के पास अब काफी डेवलपमेंट हो चुका है। उनकी जमीन को कब्जाने की नीयत से भूमाफिया सक्रिय हैं। भूमाफिया उनको फोन पर धमकी दे रहे हैं। वो जमीन खाली करने की धमकी दे रहे हैं। 9 फरवरी 2024 को उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आप को क्षेत्रीय लेखपाल भूपेंद्र सिंह बताया। उन्होंने कहा कि ये जमीन कपिल अग्रवाल की है। इसे खाली कर दें, नहीं तो जबरन खाली कराया जाएगा। कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने एसडीएम सदर को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। 10 दिन में रिपोर्ट तलब की है। परिवार में चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर की हैं पूनम
पूनम के पिता आर्मी में एजुकेशन से जुड़े हुए थे। अब रिटायर्ड हो चुके हैं और इंटर कॉलेज में टीचर हैं। पूनम चार भाई-बहन हैं। पूनम से एक बड़ा भाई और बड़ी बहन है। जबकि एक भाई उनसे छोटा है। पूनम ने क्रिकेट की शुरुआत अपने बड़े भाई के साथ गली-मोहल्ले में खेलकर की। पूनम यादव का 2022 तक रिकार्ड…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments