Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousभारत ने T-20 में अपना सबसे छोटा टोटल डिफेंड किया:पंड्या पाकिस्तान के...

भारत ने T-20 में अपना सबसे छोटा टोटल डिफेंड किया:पंड्या पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय; टॉप रिकॉर्ड्स

भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर 6 रन की रोमांचक जीत दर्ज की। न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस हारकर बैटिंग करते हुए 119 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 113 तक ही पहुंच सकी। इस मैच में टीम इंडिया ने टी-20 इंटरनेशनल में अपना सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया। 2016 में टीम इंडिया ने हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 रन डिफेंड किए थे। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। इंडिया-पाकिस्तान मैच में बने 6 रिकॉर्ड… 1. भारत ने अपना सबसे छोटा टारगेट डिफेंड किया
भारतीय टीम ने टी-20 क्रिकेट में अपना सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया है। टीम ने पहली पारी में 119 रन बनाकर पाकिस्तान को 120 रन का टारगेट दिया और जीत हासिल की। इंडिया ने 2016 में हरारे के मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 रन का सफल बचाव किया था। टीम ने 139 रन का टारगेट देते हुए जिम्बाब्वे को लक्ष्य पर पहुंचने से रोक दिया। 2. टी-20 वर्ल्ड कप में दूसरी बार सबसे कम स्कोर डिफेंड हुआ
टी-20 वर्ल्ड कप में दूसरी बार 119 रन या इससे कम का स्कोर डिफेंड हुआ। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 120 रन का टारगेट डिफेंड किया। श्रीलंका 2014 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 120 रन का टारगेट डिफेंड कर चुका है। यह मुकाबला चटगांव में हुआ था। इसी साल श्रीलंका वर्ल्ड कप भी जीता था। 3. पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार ऑलआउट भारत
भारत टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार ऑलआउट हुआ। इतना ही नहीं, टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 का सबसे छोटा स्कोर बनाया। इसके बावजूद टीम को जीत मिली। इससे पहले टीम ने सबसे छोटा स्कोर साल 2012 में बनाया था। तब पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान पर भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 133 रन बनाए थे, लेकिन तब भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। 4. टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार शाहीन के पहले ओवर में सिक्स
मैच के पहले ही ओवर में रोहित शर्मा ने शाहीन अफरीदी के खिलाफ सिक्स लगा दिया। टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार शाहीन अफरीदी जब पहला ओवर लेकर आए तो उन्हें सिक्स लगाया। शाहीन ने 14 वर्ल्ड कप मैचों में शाहिन जब भी पहला ओवर लेकर आए, उन्हें कोई अन्य बल्लेबाज सिक्स नहीं लगा सका है। 5. दूसरा सबसे छोटा स्कोर चेज नहीं कर सकी पाकिस्तान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम दूसरा सबसे छोटा स्कोर चेज नहीं कर सकी। भारत ने 120 रन का टारगेट दिया था, लेकिन पाकिस्तान 113 रन ही बना सका। जिम्बाब्वे इस रिकॉर्ड में टॉप पर है। साल 2021 में जिम्बाबवे ने पाकिस्तान के खिलाफ 119 रन का टारगेट डिफेंड कर लिया था। 6. पंड्या पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 विकेट लेने वाले भारतीय
भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ा। भुवनेश्वर कुमार टी-20 क्रिकेट में 11 पाकिस्तानी बैटर्स को आउट किया है। हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 3 विकेट चटकाए। उन्होंने पाकिस्तान की पारी के 13वें ओवर में फखर जमान का विकेट लेकर भुवी का रिकॉर्ड तोड़ा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments