Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousभारत-पाकिस्तान मैच में ISIS की लोन वूल्फ अटैक की धमकी:टी-20 वर्ल्डकप का...

भारत-पाकिस्तान मैच में ISIS की लोन वूल्फ अटैक की धमकी:टी-20 वर्ल्डकप का यह मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में होगा, सुरक्षा बढ़ाई गई

ISIS खोरासन ने धमकी भरा वीडियो जारी करके अपने हमलावरों से भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर ‘लोन वूल्फ’ अटैक (एक हमलावर) करने को कहा है। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में यह भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच न्यूयॉर्क के आइसनहोवर पार्क में बने नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 9 जून को खेला जाएगा। हमले की धमकी के बाद यहां सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। न्यूयॉर्क के गवर्नर बोले- वर्ल्ड कप को लेकर कोई गंभीर खतरा नहीं
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचल ने कहा- वर्ल्ड कप को लेकर कोई गंभीर खतरा नहीं है, लेकिन उन्होंने पुलिस डिपार्टमेंट से सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने को कहा है। प्रशासन लगातार हर तरह की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। भारत और पाकिस्तान के सभी मैच अमेरिका में होंगे
टी-20 वर्ल्ड कप में 5-5 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इसी ग्रुप में आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका भी हैं। भारत और पाकिस्तान अपने सभी मैच अमेरिका में ही खेलेंगे। भारत के शुरुआती 3 मैच न्यूयॉर्क और चौथा मैच फ्लोरिडा में होगा। टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड, दूसरा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान, 12 जून को तीसरा मुकाबला अमेरिका और 15 जून को चौथा मुकाबला कनाडा से खेलेगी। भारत वॉर्म-अप मैच भी न्यूयॉर्क में ही खेलेगा
भारत वर्ल्ड कप में शुरुआती 3 ग्रुप स्टेज मैच न्यूयॉर्क में खेलेगा। वहीं 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच भी यहीं खेलना है। भारत मंगलवार को अमेरिका पहुंचा और उसने प्रैक्टिस शुरू कर दिया है। अमेरिका में पहली बार होगा ICC टूर्नामेंट
अमेरिका को पहली बार ही किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। 2028 के ओलिंपिक गेम्स भी अमेरिका में ही होंगे, जिसमें क्रिकेट भी शामिल किया गया है। इस इवेंट को देखते हुए ICC ने अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप कराने को प्राथमिकता दी। अमेरिका के साथ वेस्टइंडीज में भी टी-20 वर्ल्ड कप होगा, यहां 2010 का टूर्नामेंट भी खेला गया था। 2022 में पिछला वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में हुआ था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments